छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना : Chhattisgarh Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana

हमें शेयर करें

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को शुरू किया गया है। जिससे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। जिससे छात्रों का जीवन स्तर सुधर सके और वे भविष्य में सफल हो सकें। जिसके लिए सीजी सरकार ने ” मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना” शुरू की है। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना तहत छात्रों को 10th और 12th पास करने पर छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रोत्साहन योजना के का लाभ 60% से अधिक अंक लाने वाले अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 1000 बच्चों को 15000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

त्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के मेधावी छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का सुभारम्भ किया है। योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की साक्षरता दर में वृद्धि की जाएगी। अधिकांश एससी और एसटी वर्ग के छात्र आर्थिक स्थ्ति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसलिए सरकार द्वारा योजना के माध्यम से उनकी उच्च शिक्षा हेतु अध्ययन के लिए एक प्रमाण पत्र व 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि पुरुष्कार के रूप में दी जाएगी। योजना के तहत लाभ पाने के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in लॉन्च किया है।

योजना का नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना
राज्य छत्तीसगढ़
किसके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
उद्देश्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
लाभार्थी 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त छात्रों को छात्रवृत्ति
लाभ छात्रों को उच्च शिक्षा मिल सके
प्रोत्साहन राशि 15000 रूपया
संबंधित विभाग शिक्षा विभाग
आधिकारिक वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in/login.aspx
ई-मेल scholarshiphelp.cg@nic.in, schoolscholarship717@gmail.com
हेल्पलाइन नं. 0771-4002694,0771-2511192

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना क्या है? :

जैसा कि हमने ऊपर लेंगे बताया आपको की मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राज्य सरकार केवल 10th और बारहवीं कक्षा के उन छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी जिन्होंने इस वर्ष 60% से ऊपर अंक प्राप्त किये हो और साथ-साथ विद्यार्थियों को बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE), CBSE और ICSE से मान्यता प्राप्त राज्य के किसी भी स्कूल में पढ़ चुके हैं या पढ़ रहे हैं। केवल उन्हीं को योजना के लिए पात्र बनाया है। छत्तीसगढ़ राज्य के जो इच्छुक विद्यार्थी जिन्होंने हाल ही में 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए योजना के तहत आवेदन करना होगा।

राज्य सरकार की इस योजना में केवल अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र ही आवेदन कर सकेंगे इस योजना के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में हर साल सरकार द्वारा 1000 छात्रों का चयन किया जाएगा। इन 1000 छात्रों में से 300 छात्र अनुसूचित जाति से लिए जाएंगे तथा 700 छात्र अनुसूचित जनजाति से लिए जाएंगे। योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के पास बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि यह राशि डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य :

  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना है जिससे सभी नागरिक शिक्षा को ग्रहण करें।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के SC/ST विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहन के रूप में इनाम देना है।
  • SC/ST विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में 15000 रूपये तक की राशि दी जाती है।
  • इस योजना का उद्देश्य यह भी है की विद्यार्थियों को दी गयी राशि से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई को जारी रख सके।
  • योजना का उद्देश्य राज्य की शिक्षा प्रणाली में विकास करना है जिससे राज्य की बेरोजगारी भी कम हो सके।
  • पिछड़ी जाति से संबंधित युवाओं को योजना के अंतर्गत आगे आने का अवसर प्रदान किया गया है जिसमे वह योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि से अपनी शिक्षा हेतु प्रेरित हो सकते है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लाभ :

  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के नागरिकों को होता है।
  • इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 15 हजार रूपये तक की राशि मिलती है।
  • इस राशि से विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने में भी लाभ मिलता है।
  • इस योजना का लाभ CGBSC बोर्ड, CBSC बोर्ड तथा ICSC बोर्ड के विद्यार्थियों को होगा।
  • इससे राज्य के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इससे शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी जिससे राज्य की बेरोजगारी भी कम होगी।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आप इसे घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना से मिलने वाली राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है जिससे आपको राशि प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती।
  • इससे आपके समय की भी बचत होती है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के विशेषताएं :

  • छत्तीसगढ़ ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अतंर्गत राज्य के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अतंर्गत 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को लाभन्वित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभ 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त योजना का लाभ अनुत्तीर्ण विद्यार्थियो हेतु नही होगा।
  • इस योजना का क्रियान्वन छ्त्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा परिषद के माध्यम से किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अतंर्गत एसटी एवं एससी वर्ग के विद्यार्थियों को लाभन्वित किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य के करीब 1000 बच्चो को प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अतंर्गत 15000 रूपए की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को इस योजना के अतंर्गत लाभन्वित किया जाएगा।
  • वर्ष 2018-19 वित्तीय वर्ष में करीब 134 विद्यार्थियों को एवं वर्ष 2020-21 में करीब 189 विद्यार्थियों को लाभन्वित किया गया।
  • इसके अतिरिक्त योजना का लाभ केवल 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा, पेशेवर डिप्लोमा आदि करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
  • ग्रामीण एवं शहरी दोनों इस योजना के अंतर्गत लाभन्वित हो सकते है।
  • छत्तीसगढ़ ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दिया जाएगा।
  • इस योजना के अतंर्गत छात्रवृत्ति मेरिट लिस्ट के आधार पर दी जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आप इस योजना के अतंर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के पात्रता :

  • इस योजना के अतंर्गत प्रोत्साहन राशि चयन करने के उपरांत एकमुश्त प्रदान की जाएगी, जिसे प्रथम वर्ष में ही प्रदान कर दिया जाएगा।
  • यह प्रोत्साहन राशि विभाग की नियमित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना या अन्य किसी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के अतिरिक्त होगी।
  • इस योजना के लाभ हेतु किसी प्रकार के आय का बंधन नही होगा।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभार्थी कक्षा 11वीं में या महाविद्यालयीन संस्था में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • लाभार्थी आवेदन हेतु 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे।
  • इस योजना के अतंर्गत आवेदन विद्यार्थी को 10वीं एवं 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी विद्यार्थी इस योजना का पत्र होगा।
  • ग्रामीण तथा शहरी दोनों इस योजना के अतंर्गत आवेदन कर सकते है।
  • छात्र एवं छात्राएं दोनों इस योजना के पात्र होंगे।
  • विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य की घोषित अनसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में शामिल होना अनिवार्य चाहिए।
  • आवेदन का निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र अवश्य हो।
  • आवेदक का बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिएं।
  • इस योजना के अतंर्गत आवेदन करने हेतु छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड/ इंडियन कौंसिस सेंकेडंरी एजुकेशन बोर्ड/सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड से पढ़ाई करना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के दस्तावेज :

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 10 वीं /12वीं के अंको की मेरिट सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंकखाता पासबुक कॉपी
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.