दोस्तों नमस्कार,
पिछले 70 सालों से केन्द्र सरकार की प्रदेश में नगण्य भूमिका रहती थी सब कुछ राज्य सरकार के भरोसे रहता था। नई परिस्थति में आपके सरकार आने के बाद देश के अधिकांश लोगों में नई आशाएं जगी है। अब यह जरुरी हो गया है कि केन्द्र सरकार की भूमिका राज्यों में बढ़े जिससे लोगों को केन्द्र की सरकार चुनने का लाभ मिल सके और राज्य सरकारों पर नियंत्रण बना रहे।
केन्द्र सरकार का प्रचार प्रसार ऐसे राज्यों में जहां विरोधी दलों की सरकार है वहां काफी कमजोर है। लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचानें में हमर फाउंडेशन मदद करने को तैयार है। वर्तमान में केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं को एक ही पोर्टल पर समाहित कर हमारे द्वारा प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। इसे केवल प्रचार – प्रसार तक सीमित न रखते हुए लाभार्थी तक पहुंचा कर उनकी दिक्कतों और परेशानियों को दूर करते हुए उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने में भी हम काम करना चाहते हैं।
हमर फाउंडेशन द्वारा योजना मित्र और भारत योजना मित्र नाम से कांसेप्ट प्लान तैयार किया गया है। इसकी विस्तृत रुपरेखा को क्रियान्वित कर हम सभी योजनओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी तक पहुंचा सकते है। हमने यह अनुभव किया है कि केन्द्र सरकार या राज्य सरकारें सभी की योजनाओं को क्रियान्वित करने और इसकी मानिटरिंग करने की कोई मशीनरी नहीं है यह केवल राज्य सरकार की इच्छा पर ही निर्भर है।
उपरोक्त स्थिति में केन्द्र सरकार की योजनाओं और उसके क्रियान्वयन की स्थिति के लिए राज्य सरकार के अलावा किसी अन्य एजेन्सी के माध्यम से वस्तुस्थिति की जानकारी और क्रियान्वयन में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए नियुक्त करना अत्यंत आवश्यक है। इससे युवाओं को रोजगार और जरुरतमंद को लाभ भी मिलेगा। साथ – साथ केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना जनमानस तक पहुँच सके।
हमारे कामकाज की झलक योजना मित्र और भारत योजना मित्र में देख सकते हैं। हमने केन्द्र सरकार की सारी योजनाओं को एक सिंगल विंडों के अंतर्गत लाते हुए सीधे किसी भी योजना के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थी को कम समय में पहुंचानें का प्रयास किया है। इसके लिए हमारी संस्था द्वारा पोर्टल और मोबाइल एप भी बनाया गया है।
अपेक्षाओं और उम्मीदों के साथ।