प्रधानमंत्री वय वंदना योजना : Pradhanmantri vaya vandana Yojana

हमें शेयर करें

केंद्र सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिक को पेंशन जैसे लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना शुरू की गई है। पीएमवीवीवाई योजना के तहत, जीवन बीमा निगम (LIC) 10 वर्षों के लिए प्रति वर्ष 8% का सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगा। इस योजना की घोषण वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट भाषण में गयी थी। देश के पात्र वरिष्ठ नागरिक 31 दिसंबर 2020 तक वाया वंदना के तहत पूंजीगत राशि का निवेश कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खरीद की न्यूनतम राशि 1,50,000 रुपये है और अधिकतम खरीद मूल्य 15 लाख रुपये है।

पीएम वय वंदना योजना के तहत एक बार आपको पॉलिसी खरीदनी होगी। पॉलिसी की परिपक्वता के बाद (पॉलिसी खरीदने की तारीख से 10 साल बाद), एलआईसी आपको खरीद मूल्य और दस वर्ष की समयावधि में 8% ब्याज दर का भुगतान करेगी। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य नागरिकों की सेवानिवृत्ति के बाद उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। चार्ट के रूप में खरीद मूल्य, ब्याज दरों और समय की अवधि का पूरा विवरण नीचे दिए गए अनुभाग में दिया गया है। यहाँ आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 वर्षों के मासिक भुगतान पर प्रति वर्ष 8 प्रतिशत का एक निश्चित रिटर्न सुनिश्चित करती है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई के खरीद मूल्य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त को 10 साल की पॉलिसी की अवधि के अंत तक पेंशनभोगी के जिन्दा रहने पर भुगतान किया जाएगा।
  • पॉलिसी तीन वर्षों के अंत में (नकदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए), खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत ऋण लेने की अनुमति होगी। पेंशन की किश्तों से ऋण ब्याज का भुगतान किया जाएगा। ऋण की वसूली दावे की प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी।
  • दस साल की अवधि के दौरान पेंशनरों की खरीद के दौरान चुने गए विकल्प के अनुसार पेंशन मासिक, चौथाई, छमाही, उपलब्ध हो सकती है।
  • इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट दी गई है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) के जरिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से खरीदी जा सकती है।
  • पति / पत्नी दोनों में से किसी की भी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए इस योजना में समय से पहले निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समय से पहले निकासी के मामले में योजना के खरीद मूल्य का 98 प्रतिशत वापस किया जाएगा।
  • वय वंदना योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गई है।
  • पति / पत्नी के किसी भी गंभीर / टर्मिनल बीमारी के उपचार के लिए या इस योजना में समय से पहले निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समय से पहले निकासी के मामले में, योजना खरीद मूल्य का 98 प्रतिशत वापस कर दिया जाएगा।
  • वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गई है।

प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना|न्यूनतम|अधिकतम इन्वेस्टमेंट

न्यूनतम अधिकतम
उम्र 60 साल (पूरा) कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि १० साल
पेंशन मोड मासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से
खरीदी मुल्य Rs. 1,50,000 मासिक
Rs. 1,49,068 तिमाही
Rs. 1,47,601 छमाही
Rs.1,44,578 वार्षिक
Rs. 7,50,000 मासिक
Rs. 7,45,342 तिमाही
Rs. 7,38,007 छमाही
Rs. 7,22,892 वार्षिक
Pension Amount Rs. 1,000/- मासिक
Rs. 3,000/- तिमाही
Rs.6,000/- छमाही
Rs.12,000/- वार्षिक
Rs. 5,000/- मासिक
Rs. 15,000/- तिमाही
Rs. 30,000/- छमाही
Rs. 60,000/- वार्षिक

पीएम वय वंदना की मुख्य विशेषताएं

  • LIC इंडिया इस योजना का संचालन कर रही है।
  • खरीद मूल्य पर प्रति वर्ष 8% का सुनिश्चित ब्याज।
  • इस योजना की समयावधि 10 वर्ष है।
  • पेंशन की पहली किस्त का भुगतान योजना के मोड पर क्रमशः,अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक के बाद किया जाएगा।
  • पेंशन भुगतान एनईएफटी (NEFT) या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से होगा।
  • यह स्कीम टैक्स में भी राहत देती है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के कार्यक्रम और ब्याज दर

यह एक तरह से पेंशन योजना है। इस योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक, वार्षिक आधार पर पेंशन प्राप्त करने का विकल्प प्रदान किया गया है। यह योजना ब्याज की दर 8% से 8।30% प्रतिवर्ष की एक आश्वासन में वापसी या भुगतान करती है। इस पॉलिसी के तहत खरीद को माल और सेवा कर अर्थात जीएसटी से छुट दी गई है जिस वजह से जब ब्याज की दरों में गिरावट आयेगी, तो उसका असर वरिष्ठ नागरिकों की नियमित आय पर नहीं पड़ेगा। जीएसटी बिल क्या है।

वय वंदना योजना लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रासंगिक दस्तावेज साबित करते हैं कि आवेदक सेवानिवृत्त हो गया है

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए पात्रता और शर्तें 

न्यूनतम आयू 60 वर्ष, अधिकतम आयू के लिए कोई सीमा नहीं है। इस योजना की 10 साल की अवधि के द्वारान चुने गए मोड के अनुसार प्रत्येक अवधि के द्वारान पैसों का भुगतान करना होगा। जैसे- 1000 प्रति माह पेंशन प्राप्त करने के लिए पॉलिसी की न्यूनतम खरीद मूल्य 1।5 लाख है। इस योजना के तहत अधिकतम 5000 रूपये तक पेंशन प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए आपको हर वर्ष 60000 रुपये तक जमा कराना होगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया

  • आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को क्रमागत रूप से नीचे वर्णित किया जा रहा है जो निम्नवत है –
  • इस योजना की पॉलिसी को आप ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन भी खरीद सकते है, इसके लिए आप www.licindia.in पर लॉग इन करके जानकारी हासिल कर सकते है।
  • सबसे पहले दिए गये लिंक पर क्लिक करे उसके बाद प्रधानमंत्री वाया योजना का पेज खुलेगा, जिसमे पॉलिसी खरीद का विकल्प दिया होगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • आवेदन पत्र में आपको अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल, जन्म की तारीख और पिन कोड को भरना होगा, आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरने के बाद एक्सेस आईडी प्राप्त कर ले। ये आपको इमेल या एसएमएस के माध्यम से 9 अंकों का एक्सेस आईडी प्राप्त होगा।
  • आवेदन पत्र के दायें तरफ़ आईडी बॉक्स में नम्बर को डालने के बाद आप पीएमवीवीवाई योजना का चुनाव कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
  • आवेदन प्रक्रिया के अंत में आपको पॉलिसी नम्बर और रसीद नम्बर प्रदान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का फ़ायदा

  • इस योजना के तहत यदि कोई पेंशनभोगी 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि में रहता है तो अंतिम पेंशन क़िस्त के साथ उसे खरीद मूल्य भी देना होगा। इस योजना में किसी भी पारिवारिक सदस्य जैसे पति, पत्नी और उसके आश्रितों को अगर किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी होती है, तो समय से पूर्व भी पैसों को निकलने की अनुमति है। समय से पहले पैसों को निकलने से खरीद मूल्य का 98% वापस प्राप्त होगा।
  • अगर 10 वर्ष की अवधि के द्वारान ही पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है तो जो आश्रित है उनको खरीद मूल्य का भुगतान किया जायेगा।
  • 3 साल तक की अवधि पूरा होने के बाद खरीद मूल्य का 75% तक का देय होगा और आपको ऋण की भी सुविधा प्राप्त होगी। ऋण का जो भी ब्याज दर होगा वो आपके पेंशन राशी से ही ली जाएगी।
  • अगर पॉलिसी धारक ने आत्महत्या कर ली तो इसके लिए इस पॉलिसी से कुछ भी प्राप्त नहीं होगा, जो भी खरीद राशि होगी अंत में नॉमिनी को देय होगी।
  • एक परिवार से एक सदस्य को इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा, अर्थात अगर परिवार के दो सदस्य इस पॉलिसी के अंतर्गत खरीद करते है तो अधिकतम दोनों का मिलाकर 5000 प्रति माह पेंशन लेने के लिए 750000 रुपये तक की ही खरीद कर सकते है।
  • पेंशन का भुगतान निफ्ट या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा।
  • अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी की नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो पॉलिसी बांड की तारीख से 15 दिनों के अंदर राशि देय होगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई  अमीर गरीब दोनों को लाभ मिल सकता है।
  • आवेदन करने वाले की आयु 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ

दोस्तों अब आप सभी सोच रहे होंगे हमें इसका क्या लाभ मिलेगा ?तो इसके बहुत से लाभ होंगे जो हम आपको डिटेल में बता रहे हैं कृपया ध्यान से पढ़ें

  • यह पेंशन स्कीम 8 फीसद का एश्योर्ड रिटर्न उपलब्ध करवाएगी।
  • यह स्कीम 10 साल के लिए है।
  • यानी एक बार पेंशन प्लान ले लेने पर आपको अगले 10 सालों तक मासिक आधार पर पेंशन दी जाती रहेगी।
  • 10 साल की पॉलिसी टर्म से दौरान पेंशन हर अवधि के अंत में दी जाएगी, जैसा कि पेंशनल ने खरीद के दौरान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार का चयन किया होगा।
  • यह स्कीम पूरी तरह से सर्विस टैक्स और जीएसटी के दायरे से बाहर है।
  • अगर पेंशनर पॉलिसी टर्म की अवधि यानी 10 साल तक जिंदा रहता है तो पर्चेज प्राइज के साथ ही फाइनल पेंशन की इंस्टॉलमेंट का भुगतान कर दिया जाएगा।
  • अगर किसी कारणवश पेंशनभोगी (पॉलिसी होल्डर) की मृत्यु हो जाती है तो, भुगतान किए गए प्रीमियम (खरीद मूल्य) पेंशनभोगी के नामित/ कानूनी उत्तराधिकारी को वापस कर दिए जाएंगे।
  • पॉलिसी के तीन साल पूरे हो जाने के बाद आपको पर्चेज प्राइज का 75 फीसद हिस्सा बतौर लोन भी मिल सकता है। लोन का ब्याज पेंशन की इंस्टॉलमेंट से पूरा कर लिया जाएगा और लोन की राशि क्लेम के दौरान रिकवर कर ली जाएगी।
  • स्कीम के तहत अगर पेंशनर को खुद या उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी हो जाती है तो वह इस स्कीम से समय से पहले निकल सकता है। ऐसी सूरत में उसे पर्चेज प्राइस का 98 फीसदी रिफंड मिल जाएगा।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.