महिला ई – हाट योजना :- MAHILA E- HAAT YOJANA

हमें शेयर करें

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलओं की अर्थव्यवस्था में भागीदारी को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया गया है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए उद्योग स्थापित करने को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यम सखी योजना की शुरुआत की गयी है। अनेक बैंकों द्वारा भी महिला उद्यमियों को सब्सिडी दर पर लोन देने की योजना का संचालन किया गया है।

अब महिलाओं उद्यमियों तथा ग्रामीण महिलाओं को कुटीर उद्योग में तैयार किये गए माल को विस्तृत बाज़ार देने के लिए एवं अपनी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिये एक प्लेटफोर्म देने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिला ई- हाट योजना का संचालन किया गया है।

महिला ई- हाट योजना का उद्देश्य 

इस योजना के माध्यम से महिला कारोबारियों की कला और सोच को बढ़ावा देना है। ग्रामीण इलाके की कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित माल को सीधा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए तथा डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए उनके माल को ऑनलाइन बिजनेस का आधार देने हेतु राष्ट्रिय महिला कोष की वेबसाइट से इस योजना की पहल की गयी है।

महिला ई-हाट योजना का लक्ष्य 

इस योजना का लक्ष्य मेक इन इंडिया के तहत भारतीय पारंपरिक उत्पादों एवं कलाकृतियों को बढ़ावा देना है। शहरी तथा ग्रामीण महिला उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए डिजिटल इंडिया के तर्ज पर ऑनलाइन मार्केटिंग का विकल्प प्रदान करना है।

महिला ई- हाट पोर्टल पर उपलब्ध सेवायें 

महिला ई- हाट की वेबसाइट पर महिलाओं द्वारा तैयार किये गए सेवाओं को निम्नलिखित 6 वर्गों में बात गया है:

  • गृह सजावट : कारपेट /फूट मैट
  • बैग
  • टोकरियाँ
  • बाक्सेस
  • कपड़े
  • साज -सज्जा एवं गिफ्ट आइटम
  • ग्रोसरी एंड स्टेपल्स/आर्गेनिक
  • नेचुरल प्रोडक्ट्स
  • पॉटरी
  • इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट
  • फाइल नद फोल्डर
  • एजुकेशन एड्स
  • लिनन /कशिओं कवर्स
  • टॉयज आदि

अभी तक इस योजना में 554 सेवाओं और सामान की लिस्ट मौजूद हैं। इसमें दी जाने वाली सेवाओं में लगातार वृद्धि होने की सभावना हैं। भविष्य में महिला ई-हाट पोर्टल के माध्यम से टेटू बनवाना, वेब डिजाइनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, नेल आर्ट, हेयर कट जैसी सेवाओं को शामिल करने की योजना है।

इस पोर्टल के माध्यम से महिलाओं को अपनी सफलता की कहानी लिखने, अपने अनुभव साझा करने तथा जनहित में उपयोगी टिप्स देने के लिए प्लेटफोर्म दिया जाएगा। अभी तक लगभग महिला ई-हाट योजना से 2 लाख के करीब महिला उद्यमी जुड़ चुकी हैं।

हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.