योजना डेक्स। कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा मार गरीबों को पड़ी है जिनके पास ना तो खाने को अनाज रहा और ना ही रहने को छत। मुख्य तौर पर उन गरीबों में ऐसे स्ट्रीट वेंडर शामिल है जो गली गली घूम कर छोटे-मोटे काम करके पैसा कमाया करते थे। परंतु कोरोनावायरस कि इस महामारी की वजह से लगे तालाबंदी के कारण उनके सभी रोजगार छूट गए। ऐसे ही कुछ स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए पीएम आवास योजना के तहत सरकार द्वारा अल्पकालिक ऋण प्रदान करने की योजना तैयार की गई है। इस योजना की घोषणा फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा पहले ही कर दी गई थी। अब इस योजना में आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट का लॉन्च होना तो बाकी है परंतु ऑफलाइन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
पीएम स्वनिधि योजना :
सरकार सड़क के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, ठेले लगाने वाले, छोटे दुकानदारों के लिए विशेष योजना लाएगी। इस स्कीम से 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। इस राहत पैकेज के तहत लघु और मध्यम उद्योगों के साथ-साथ नाई तथा हथकरघा उद्योग से जुड़े हुए लोगो के लिए कई योजनाओ की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को आपदा के दौरान मुश्किल हालातों से गुजरने के लिए 10,000 रूपये तक की रही ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी।
देश में पहली बार सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों के रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की है। ‘पीएम स्वनिधि’ योजना से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2020
पीएम स्वनिधि योजना क्या हैं :
इस योजना के तहत पीएम द्वारा स्ट्रीट वेंडर को 10000 रुपये ऋण के रूप में देने का फैसला किया गया है। इस ऋण की राशि की सहायता से वे अपने व्यापार को दोबारा से आरंभ करने में सक्षम हो पाएंगे। हालांकि इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया जारी नहीं की गई है परंतु आवेदक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं।
पीएम स्वनिधि योजना :
योजना का नाम | पीएम स्वनिधि योजना 2020 |
आरम्भ की गई | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा |
प्रारम्भ की तिथि | 1 जून 2020 |
लाभार्थी | रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, ठेले लगाने वाले, छोटे दुकानदारों |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता |
लाभ | 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | pmsvanidhi.mohua.gov.in |
Mobile App | PM Svanidhi |
पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य :
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का सक्रमण चल रहा है इस संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 30 जून तक लॉक डाउन कर दिया है इसी वजह से देश के रेहड़ी-पटरी वालों ,और ठेले पर सामान बेचने वाले अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहे है। जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पद रहा है इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालो को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन मुहैया कराना। इस योजना के ज़रिये रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना। इस योजना के ज़रिये गरीब लोगो की स्थिति में सुधार करना।
अब गरीब परिवारों को नवंबर तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
इतना ही नहीं, निजी क्षेत्र के लाखों कर्मचारियों के EPF खाते में भी सरकार पूरा अंशदान दे रही है।
इसी तरह, पीएम-स्वनिधि योजना के माध्यम से उन साथियों की सुध ली गई, जिनकी सिस्टम तक सबसे कम पहुंच होती है: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2020
पीएम स्वनिधि योजना के लाभ :
- इस योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी वालो को प्रदान किया जायेगा।
- स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है।
- देश के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लोगो को लैह पहुंचाया जायेगा।
- इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।
- SVANidhi Yojana के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।
- यह प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए लोगों की क्षमता को बढ़ाने और कोरोना संकट के समय कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का काम करेगी।
- लोगों को पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (लॉन्च की जाने वाली) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे।
- इस योजना के तहत आपको खाते में पूरा पैसा तीन बार में आएगा यानी हर तीन महीने पर एक किश्त मिलेगी। यह लोन आपको सात फीसदी ब्याज पर मिलेगा।
पीएम स्वनिधि ऐप की विशेषताएं :
- सर्वेक्षण के आंकड़ों में विक्रेता की खोज
- आवेदकों का ई-केवाईसी
- ऋण आवेदनों का प्रसंस्करण
- वास्तविक समय में निगरानी
पीएम स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है :
- नाई की दुकानें
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
MSME sector is of great importance for us. Decisions taken for the MSME sector in today’s Cabinet meet will draw investments, ensure ‘Ease of Doing Business’, and easier availability of capital. Many entrepreneurs will gain from the revised definition of MSMEs.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2020
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे? :
- जैसे की आप सभी लोग जानते है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 29 जून 2020 को http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ वेबसाइट को पहले ही लॉन्च कर दिया है। अब MoHUA ने PM Svanidhi मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
- देश के लोग इस मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बार में पीएम स्वनिधि ऍप को सर्च करना होगा और फिर आपको इन्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- Google Play Store से PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड करने का सीधा लिंक जल्द ही यहां अपडेट किया जाएगा। उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता :
- योजना के तहत सड़क के किनारे दूकान लगाने वाले (रेड़ी – पटरी वाले) ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
सडक के किनारे सैलून और पान की दूकान वाले भी पात्र होंगे। - योजना के तहत 24 मार्च 2020 तक स्ट्रीट वेंडर के धंधे में संलग्न दुकानदार ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे।
पीएम स्वनिधि योजना को लागू करने के नियम :
स्ट्रीट वेंडर लोन स्कीम 2020 के तहत कुछ मुख्य पहलुओं को ध्यान रखना बेहद आवश्यक है जो निम्नलिखित है:-
- ब्याज दर:- छोटी राशि के इस लोन पर सरकार ने किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं रखा है उन्होंने बस इस बात पर जोर दिया है कि जो व्यक्ति इस लोन को प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फण्ड के आधार पर लोन की राशि दी जाए।
- तीव्र प्रक्रिया:– इस योजना की प्रक्रिया को सरल और छोटा बनाया गया है ताकि शीघ्रता से इस योजना का लाभ देश में मौजूद प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर तक पहुंचाया जा सके।
- क्रेडिट गारंटी:- इस योजना के अंतर्गत ऋण मुद्रा योजना के तहत काम किया जाएगा। इस योजना में मुद्रा ऋण की गारंटी माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज के लिए क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट द्वारा ली जाएगी।
- क्लेम सेटेलमेंट क्राइटेरिया:- इस योजना में जो व्यक्ति लोन नहीं चुकाएंगे या फिर धोखाधड़ी करते हैं उनकी क्लेम सेटेलमेंट की जिम्मेदारी सीजीटीएमएसई को सौंप दी जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना के चलते देश में बेरोजगार फिरते हुए कई सारे स्ट्रीट वेंडर्स को एक सहारा रूप में सहायक राशि की प्राप्ति हो पाएगी जिससे वे अपने कारोबार को दोबारा से आरंभ करने में सक्षम हो सकेंगे।
पीएम स्वनिधि योजना दस्तावेज़ :
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड/राशन कार्ड
- जन धन खाता के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
- आय प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड