मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना : Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana

हमें शेयर करें

छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2008 से प्रदेश में दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना चला रखी है। हम सभी जानते हैं दिल की बीमारी का इलाज कराने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च होता है और ये सामान्य आदमी की पहुंच से दूर होता है । इसी कारण से इस सरकारी योजना को राज्य में शुरू किया जिससे राज्य के आम नागरिक भी अपने बच्चो का इलाज करवा सके । छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के तहत बच्चे के जन्म से लेकर 15 साल तक के होने तक दिल की बीमारी में पूरे उपचार का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

बाल ह्रदय की बिमारी के चलते लाखों बच्चों की जान हर साल चली जाती है। ऐसे में जो गरीब परिवार हैं उनको अपने बच्चे के हृदय रोग का उपचार कराने के लिए पूरी जानकारी ना होने के कारन और बहुत पैसों की दिक्कतों के साथ-साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। सीजी बाल हृदय सुरक्षा योजना में सरकार ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।अभी तक हजारों बच्चों को इस योजना के तहत प्रदेश की सरकार उपचार उपलब्ध करा चुकी है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना
राज्य छत्तीसगढ़
प्रारम्भ तिथि 15 जुलाई 2008
किसके द्वारा मुख्यमत्रीं डॉ. रमन सिंह
उद्देश्य बच्चों के परिवार को इलाज करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के 15 वर्ष की कम आयु के सभी बच्चे
लाभ हृदय रोग पीडित बच्चों के परिवार को इलाज करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि 1 लाख रुपए से लेकर 1,80,000 तक
विभाग छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग
हेल्पलाइन नंबर 7752404999
फैक्स 0771-2235616, 0771-4026201 
आधिकारिक वेबसाइट https://cg.nic.in/navjeevan/

मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना का उद्देश्य :

इस योजना का मुख्य यही उद्देश्य है कि जो बच्चे ह्रदय रोग से पीड़ित हैं उनका इलाज कराना। उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना। क्योंकि इस बीमारी के इलाज में पैसो के साथ – साथ बहुत सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इस योजना के माध्यम से उन्हें काफी सहायता मिलती है। कई लोगो के पास इलाज के लिए पैसो की कमी हो जाती है तो कई लोग कर्जा लेते है।

लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार के इस योजना से लोगो को काफी राहत मिलने वाला है। राज्य सरकार द्वारा ह्रदय सामान्य के ऑपरेशन के लिए 1,30,000 रूपये दिए जायेंगे। अगर किसी बच्चे का कठिन ह्रदय ऑपरेशन कराना है तो उसके लिए राज्य सरकार 1,50,000 रूपये उपलब्ध कराएँगे। इस योजना के माध्यम से उन बच्चो और उनके परिवार को सहायता मिलेगी जिसको ह्रदय से सम्बंधित कोई रोग हो।

मुख्मंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के तहत बीमारियों की सूची :

  • वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट (Ventricular Septal Defect)
  • एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (Atrial Septal Defect)
  • टेट्रा लॉजी ऑफ फैलोट (Tertaralogy of Fallot)
  • पेटेंट डक्टस आट्रियोसस (Patent Ductus Artriosus)
  • पलमोनरी एस्टेनोसिस (Palmonary Stenosis)
  • कोऑर्कटेशन ऑफ ऑरटा (Coarctation of Aorta)
  • विथ वाल्वुलर डिसीज (RHD with Valvular Disease)

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मुख्य विशेषताएं:-

  • गंभीर किस्‍म की बीमारियों के इलाज के लिए 20 लाख रूपये की सहायता प्रदान करने वाली यह देश की इकलौती योजना होगी।
  • इतनी बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य सहायता राशि प्रदान करने वाली योजना को शुरू करके छत्‍तीसगढ़ देश का इकलौता राज्‍य बन गया है।
  • जो बीमारियां वर्तमान स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं में शामिल नहीं हैं, उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री विशेष स्‍वास्‍थ्‍य योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • छत्‍तीसगढ़ की इस नई योजना में आयुष्‍मान भारत जन आरोग्‍य योजना, चिरायु योजना, मुख्‍यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्‍यमंत्री बाल श्रवण योजना आदि को पूरी तरह समाहित कर दिया जाएगा।
  • नई योजना में बोनमेरो ट्रांसप्‍लांट, हार्ट ट्रांसप्‍लांट, लीवर ट्रांसप्‍लांट तथा स्किलसेल जैसी बीमारियों को भी शामिल किया गया है।

मुख्मंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के लाभ :

  • सरकार बाल ह्रदय योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी हृदय रोग के रोगी बच्चे के इलाज के लिए कुछ वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • दिल के सामान्य ऑपरेशन के लिए सरकार 1,30,000 रुपये तक प्रदान करेगी।
  • जटिल दिल के ऑपरेशन के लिए 1,50,000 रुपये तक प्रदान किए जाएंगे।
  • वाल्व प्रतिस्थापन के मामले में प्रदान किए जाने वाले 1.80 लाख रु।
  • यह योजना हार्ट स्टेंट को बदलने के लिए 50,000 रुपये तक प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा, पेसमेकर सहित जटिल उपचारों के लिए कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, दो दिल के स्टेंट आदि।
  • राशि सीधे अस्पताल के खाते में हस्तांतरित की जाएगी, लाभार्थी के खाते में नहीं।
  • अस्पताल में रोगी और उनके परिवार के सदस्यों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
  • इलाज पूरा होने के बाद, रोगी को अस्पताल से ही निवास तक परिवहन सुविधा मिलेगी।
  • इसके अलावा, मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल के कर्मचारियों / डॉक्टरों द्वारा मुफ्त 3 बार फॉलो-अप भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के लिए पात्रता :

  • आवेदन करने वाले बच्चे की उम्र 15 वर्ष से कम होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए।
  • इस योजना द्वारा निर्धारित किये गए बीमारी का ही इलाज आप करवा सकते हैं।
  • कुछ चुने हुए हॉस्पिटल में ही इस बीमारी का इलाज हो सकता है।

सीएम बाल हृदय सुरक्षा योजना हॉस्पिटल लिस्ट :

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना अस्पतालों की सूची देखने नीचे दी गए है: 

क्रमांक अस्पताल का नाम पता संपर्क नंबर
1 अपोलो अस्पताल बिलासपुर छ.ग. सीपत रोड, बिलासपुर छत्तीसगढ़ 7752404999
2 अपोलो बी. एस. आर भिलाई जुनवानी रोड, स्मृति नगर, भिलाई जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ 7884085100
3 नारायणा हृदयालया एमएमआई रायपुर धमतरी रोड, लालपुर रायपुर, छत्तीसगढ़ 7714210901
4 रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर छ.ग. अरविंद एंक्लेव, पचपेड़ी नाका, धमतरी रोड, एनएच – 43 रायपुर छत्तीसगढ़ 7712419193
5 श्री नारायणा अस्पताल रायपुर छ.ग. गंज मंदिर, सेक्टर-5, देवेन्द्र नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ 7713001234
6 श्री बालाजी अस्पताल रायपुर छ.ग. एकता चौक, दुबे कालोनी, मोवा, रायपुर, छत्तीसगढ़ 7713001234
7 स्कार्ट हार्ट सेंटर रायपुर छ.ग. पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के पास मर्हिमाता मंदिर,रायपुर – 492001,छत्तीसगढ़ 7713089100

छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के दस्तावेज़ :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सिविल सर्जन द्वारा रोग का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.