पंजाब कर्ज माफी किसान योजना : Punjab Karz Maafi Kisan Yojana

हमें शेयर करें

पंजाब किसान कर्ज माफी योजना के तहत छोटे वर्ग के किसानों का 2.15 लाख रुपए कर्ज किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सहकारी बैंकों से लिए हुए कर्ज मैं छूट दी जाएगी।राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई वर्ष 2017 में फार्म लोन छूट योजना के तहत छोटे बर्ग के किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ किए गए थे।यह योजना पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ की गई है यह योजना एक सरकारी योजना है।

यह योजना पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2018 में 4 जिलों के एक योग्य किसानों के कमर्शियल बैंक से लिए हुए कर्ज को माफ किया गया है। यह योजना छोटे वर्ग के किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है।सरकार द्वारा पहले भी फसल ऋण माफी योजना आरंभ की गई थी। इस योजना के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में कर्ज की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिन किसानों ने कमर्शियल बैंकों से लोन लिया हुआ है।

पंजाब कर्ज माफी किसान योजना :

पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा इस साल राज्य विधानसभा में घोषित किसान कर्ज माफी योजना को अधिसूचित करने की अपनी मंजूरी दे दी है उन्होंने बताया कि इस फैसले से 10.25किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा उन्होंने बताया कि कर्ज माफी योजना के दायरे में आने वाले किसानों को समुचित कार्यकर्ता रखने वाली इन राशि के अलावा सरकार ने एक सूचना दायर की है इसमें किसानों को 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ना मिलेगा योजना का सबसे बड़ा कारण यह है कि पंजाब में कर्ज के बोझ के तले दबे किसान आत्महत्या कर रहे थे इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है।

ताकि वहां के किसान अपनी खेती को आगे बढ़ा सकें और पंजाब के किसानों को खेती में बढ़ावा मिल सके।पंजाब के करीब 10 लाख 25 हजार किसानों को इसका फायदा होगा पंजाब की अर्थव्यवस्था इस वक्त बड़े संकट में है इसके बावजूद कैप्टन सरकार ने यह फैसला लिया है कैप्टन ने अपने घोषणापत्र में भी किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन सरकार ने इस फैसले का नाम लेकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है।

किसान कर्ज माफ़ी योजना की लांच डिटेल :

योजना का नाम किसान कर्ज माफी योजना
योजना की घोषणा की गयी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
घोषणा की दिनांक जून 2017
लांच होने की दिनांक 7 जनवरी 2018
यह योजना सुपरवाइज़ की जाएगी राज्यकिसान कल्याण विभाग द्वारा
सर्वप्रथम यह योजना यहाँ लांच की जाएगी मानसा, बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर और मोगा जिलों में
लाभार्थी प्रदेश के किसान

इस योजना के संबंध में मुख्य बातें :

  • प्रदेश के किसानों को सशक्त बनाना : इस योजना को लागू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य, प्रदेश के गरीब किसानों द्वारा लिए गये कर्ज में राहत देकर उनकी स्थिति में सुधार करना है।
  • छोटे व बड़े किसानों को वित्तीय सहयोग : इस योजना के द्वारा प्रदेश में उपस्थित किसानों को उनके द्वारा लिए गये ऋण को चुकाने के लिए निश्चित राशी दी जाएगी, जिससे प्रदेश के लगभग 10।25 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
  • किसानों को दी जाने वाली राशि : इस योजना के अंतर्गत चुने गये किसानों को 2 लाख तक की राशी दी जाएगी। यह 2 लाख रूपए उनके द्वारा लिए गये ऋण में से माफ कर दिये जायेंगे। इस योजना में अभी तक सरकार ने 59621 करोड़ रूपए के आस-पास राशी अलोट की है।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाली बैंक : इस योजना के अंतर्गत सभी शहरी सहकारी समिति, पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक और कुछ हिस्सों में आने वाली ग्रामीण बैंकों को शामिल किया गया है।
  • क्रेडिट किये जाने वाले खातों की संख्या : सरकारी आकड़ो के अनुसार लगभग 20.22 लाख एकाउंट को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। इन खातों के ब्याज दर और नेट राशी के हिसाब से इनमे राशी ट्रान्सफर की जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता :

  • पंजाब का किसान होना आवश्यक है : अगर कोई किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है कि वह पंजाब का नागरिक हो या पंजाब में रहता हो।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है की जो किसान गरीब किसानों की श्रेणी में आते हो उनके पास 2.5 एकड़ से कम जमीन उपलब्ध हो तब ही उन्हें 2 लाख रुपय की राशि मिलेगी। इसके अलावा अन्य किसानों के पास 2.5 से 5 एकड़ के मध्य जमीन होना चाहिये तब ही वे इस योजना का लाभ ले पायेंगे।

पंजाब कर्ज माफी किसान योजना का बजट :

कैप्टन सरकार ने जनवरी के पहले हफ्ते से किसान कर्ज माफी की तैयारी कर ली है। पहले चरण में ढाई एकड़ तक के 3.20 लाख छोटे किसानों के कोऑपरेटिव बैंकों के 1680 करोड़ रुपए के कर्ज माफ हो सकते हैं। फर्जीवाड़ा हो इसलिए दो लाख रुपए तक की कर्ज माफी की रकम किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करने पर विचार चल रहा है। इसके लिए कोऑपरेटिव विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। ढाई एकड़ तक के 3.20 लाख किसानों में सबसे ज्यादा संगरूर जिले के 34,409 और सबसे कम 772 पठानकोट जिले के हैं।

कर्ज की वजह से खुदकुशी करने वाले ज्यादा किसान मालवा के हैं, इसलिए जनवरी के पहले हफ्ते में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मानसा या बठिंडा में होने वाले कार्यक्रम में माफी की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं। कर्ज माफी को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कोऑपरेटिव डीपी रेड्डी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विन्नी महाजन और डायरेक्टर एग्रीकल्चर जसबीर सिंह बैंस ने डिप्टी कमिश्नर्स और कर्ज माफी योजना से संबंधित जिला अफसरों को कर्ज माफी मामलों को 28 जनवरी तक मंजूरी देने के निर्देश दिए। ढाई एकड़ तक के 3.20 लाख किसानों में से अभी सिर्फ 54,000 की कर्ज माफी मंजूर हुई है।

पंजाब कर्ज माफी किसान योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक :

  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
  • सहकारी ऋण संस्थान
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक

पंजाब कर्ज माफी किसान योजना का लाभ :

  • इस योजना से किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा ।
  • कृषि योजना से उन को आर्थिक सहायता में लाभ मिलेगा।
  • इस योजना से वह कृषि उत्पादन के लिए बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना से किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में सहायता मिलेगी।

पंजाब कर्ज माफी किसान योजना के लिए जरूरी कागजात :

  • वोटर कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने के लिए आपने जिस बैंक से लोन लिया है।
  • उसकी बैंक लोन की कॉपी होनी चाहिए।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.