सूर्य शक्ति किसान योजना गुजरात : Surya shakti Kisan Yojana Gujarat

हमें शेयर करें

गुजरात राज्य की सरकार ने बिजली की समस्या से निपटने के लिए अपने राज्य में सूर्य शक्ति किसान योजना (एसकेवाई) चलाने की घोषणा की है। सूर्य शक्ति किसान योजना किसानों और बिजली से जुड़ी हुई योजना है। इस योजना का लक्ष्य किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है और इस राज्य में जो बिजली की कमी की समस्या है, उस समस्या को खत्म करना हैं। ये योजना जुलाई के महीने से इस राज्य में शुरू कर दी जाएगी।

कब लॉन्च की गई ये योजना :

सूर्य शक्ति किसान योजना की घोषणा हाल ही में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा की गई है। इस योजना की घोषणा करते हुए विजय रूपाणी ने बताया है कि सरकार किसानों को इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करेगी और जो भी किसान सोलर पैनल लगाना चाहेंगे, उनको सरकार सोलर पैनल लगाने में आर्थिक मदद प्रदान करेगी। विजय रूपाणी के मुताबिक इस योजना से सरकार 33 जिलों के किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया करवाएगी।

योजना से जुड़ी जानकारी :

योजना का नाम सूर्य शक्ति किसान योजना
कब शुरू की गई 2 जुलाई 2020
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
राज्य गुजरात
उद्देश्य किसानों की पैदावार और किसानों को फ्री में बिजली प्रदान करना
योजना के लिए कुल बजट 870 करोड रुपए
आधिकारिक वेबसाइट http://www.gujaratbhawan.com/ 

सूर्य शक्ति योजना गुजरात क्या है :

सूर्य शक्ति योजना गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा शुरुआत की गई है सरकार का कहना है की इस योजना द्वारा राज्य में सौर ऊर्जा द्वारा सोलर पेनल बनवाये जायेंगे जिससे बिजली से जुडी सारी समस्या खत्म हो जाएगी इस योजना को 2 जुलाई से शुरुआत कर दी गई है।

सूर्य शक्ति योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर 870 करोड़ रूपये का बजट उठाएंगी और किसानों को सोलर पेनल बनवाने के लिए आर्थिक मददत भी दी जाएगी, मुख्यमंत्री का कहना है की राज्य के 33 जिलों को के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

इस योजना से किसान अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी कर सकते है और जो बिजली बच जाएगी उस बिजली को किसान बेच भी सकते है इस परियोजना में जो भी खर्चा आएगा उस में से किसानों को कुल लगत में से सिर्फ 5 % ही पैसे चुकाने होंगे बाकि सब खर्च सरकार वयन करेगी।

सूर्य शक्ति किसान योजना का उद्देश्य :

  • सूर्य शक्ति किसान योजना के तहत गुजरात राज्य के किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी, ताकि किसान अपने खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित हो सकें।
  • इस योजना को स्टार्ट करने का उद्देश्य इस राज्य की बिजली की कमी को पूरा करना है और किसानों की आय में वृद्धि लाना है।
  • सरकार को उम्मीद है कि सूर्य शक्ति किसान योजना के लागू होने से इस राज्य में किसानों द्वारा हर साल लगभग 175 मेगावाट बिजली पैदा की जाएगी और ऐसा होने से इस राज्य की बिजली समस्या को कम करने में सरकार को मदद मिलेगी।

सूर्य शक्ति किसान योजना के लाभ :

  • सोलर पैनल लगाने के बाद जो बिजली इनसे उत्पन्न होगी उसका इस्तेमाल किसान खुद के लिए कर सकेंगे और ऐसा होने पर किसानों को बिना कोई बिजली कनेक्शन लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी।
  • इस योजना के मुताबिक खुद से बनाई गई बिजली को किसान सरकार को बेच भी सकेंगे और ऐसा होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
  • सरकार द्वारा इन किसानों से ये बिजली सात रुपए प्रति यूनिट के दर के हिसाब से खरीदी जाएगी। हालांकि बिजली खरीदने की ये दर सात सालों के लिए निर्धारित की है। सात सालों के बाद सरकार किसानों से 18 साल तक 3।5 रुपए के हिसाब से बिजली खरीदेगी।
  • गुजरात सरकार के मुताबिक जो भी बिजली, सोलर पैनल से उत्पन्न होगी उसमें से केवल 26 प्रतिशत बिजली की जरूरत ही किसानों को पड़ेगी और बाकी के 74 प्रतिशत बिजली सरकार को किसान बेच सकेंगे।

किस तरह से दी जाएगी सब्सिडी :

  • सूर्य शक्ति किसान योजना के तहत सोलर पैनल लगाने में जो खर्चा आएगा उस खर्चे में से पांच प्रतिशत खर्चा किसान द्वारा किया जाएगा और 60 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रुप में दिया जाएगा, जबकि बची 35 प्रतिशत राशि को किसान को कर्जे के रूप में बैंक से लेना होगा।
  • ब्याज दर : किसानों को ये कर्जे की राशि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लेगी होगी और ये कर्जा किसानों को 4।5 से लेकर 6 प्रतिशत की ब्याज दरों पर दिया जाएगा।

सूर्य शक्ति किसान योजना से जुड़ी अन्य जानकारी :

  • सूर्य शक्ति किसान योजना को 2 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत इस राज्य के 33 जिलों के किसानों को शामिल किया जाएगा।
  • लाभार्थी : सरकार के मुताबिक इस योजना के जरिए 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा और ये किसान सोनल पैनल लगा कर उनसे उत्पन्न हुई बिजली को बेच सकेंगे।

योजना का बजट :

  • सूर्य शक्ति किसान योजना को 25 वर्ष की अवधि तक चलाया जाएगा और इस अवधि को दो वर्षों में बांटा गया है, जिसमें से एक अवधि सात वर्ष की होगी और दूरी अवधि 18 वर्ष की होगी।
  • 25 वर्ष की अवधि तक चलने वाली इस बिजली योजना के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गुजरात सरकार द्वारा 870 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • गुजरात राज्य की सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली ये योजना किसानों के साथ साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद होगी और इस योजना से जुड़कर किसान खुद के लिए बिजली उत्पन्न कर सकें और बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे।

सूर्य शक्ति योजना का दस्तावेज :

  • आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ गुजरात के 33 जिलों के किसान की ले सकते हैं।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.