युवा संवाद योजना गोवा : Yuva Samwad Yojana Goa

हमें शेयर करें

युवा संवाद योजना की शुरुआत गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने 5 दिसम्बर को किया है। इस योजना को गोवा सरकार ने नौजवानों के लिए शुरू किया है। इस योजना में गोवा सरकार ने युवाओं के लिए टॉक टाइम तथा 3 जी इंटरनेट की सेवा के साथ एक सिम कार्ड बिलकुल मुफ्त मुहैया कराया जायेगा। युवा संवाद योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तथा नौजवानों को बेहतर तरीके से बात करने तथा इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराना है।

इस योजना के तहत यह योजना ग्रामीण नौजवानों के लिए बहुत लाभकारी है। जिसके तहत उन ग्रामीण युवाओं को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। युवा संवाद योजना के तहत नौजवानों को राज्य तथा देश भर में जोड़ने तथा कौशल उन्नति तथा कैरियर के अवसर के बारे में ज्ञान के आधार में बढ़ोतरी करने में सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत गोवा इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कार्य कर रहा है। इस योजना के तहत योजना 3 साल तक के लिए वैलिड है। इस योजना के तहत गोवा सरकार ने भागीदार के लिए वोडाफोन के साथ हस्ताक्षर किया है।

युवा संवाद योजना के लिए योग्यता :

  • युवा संवाद योजना के तहत आवेदक की उम्र 16 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहियें।
  • इस योजना के तहत आवेदक गोवा का मूल निवासी होना चाहियें। यदि आवेदक गोवा का निवासी नहीं है तो वह इस योजना के योग्य नहीं है।

युवा संवाद योजना के फायदे :

  • युवा संवाद योजना के तहत जो सिम कार्ड युवाओं को दी जा रही है। वह सिम कार्ड आजीवन के साथ वैधता है।
  • इस योजना के तहत गोवा सरकार राज्य के नौजवानों के लिए बिलकुल फ्री सिम कार्ड के साथ 3 जी इंटरनेट तथा टॉक टाइम की सुविधा के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना के तहत गोवा में ग्रामीण नौजवानों को इस योजना से ज्यादा फायदा होगा।
  • इस योजना के तहत इंटरनेट का इस्तेमाल शिक्षा के संबंध में कैरियर के अवसर तथा कौशल उन्नति में ज्ञान के आधार में बढ़ोतरी करने में सहायक होगा।
  • इस योजना के तहत 3 जीबी मोबाइल डाटा तथा बिलकुल फ्री 100 मिनट हर माह बात करने के लिए तथा 3 साल तक की वैधता का फायदा प्राप्त होगा।

गोवा युवा संवाद योजना के लिए पात्रता :

  • आवेदक गोवा का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 16 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

गोवा युवा संवाद योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र।
  • पासपोर्ट आकार के फोटो।

कैसे गोवा युवा संवाद योजना के लिए आवेदन करें :

  • गोवा युवा संवाद योजना के लिए आवेदन फार्म राज्य भर में वोडाफोन स्टोर / वोडाफोन मिनी स्टोर पर नि: शुल्क उपलब्ध होगा।
  • फार्म पहचान पत्र के आधार पर दिया जाता है।
  • आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर फार्म के साथ पास के फुटकर विक्रेता के यहाँ जमा करना होगा।
  • एप्लीकेशन सरकार द्वारा डिजीटल और अधिकृत किया जाएगा।
  • सभी युवा जिनके आवेदन सरकार द्वारा मंजूर होंगे उन्हें अपने वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर संदेश प्राप्त होगा सिम खुदरा विक्रेता के यहाँ मिलेगा।

सन्दर्भ और विवरण :

  • गोवा युवा संवाद योजना के बारे में अधिक जानकारी https://www.gysygoa.com/Site
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.