मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, एक महीने में 34 हजार लोगों का इलाज

हमें शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए गांधी जयंती 2 अक्टूबर से शुरू मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महीने भर में करीब 34 हजार लोगों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम ने इस दौरान प्रदेश के सभी 13 नगर निगमों में 445 स्लम क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की जांच एवं उपचार कर दवाईयां दी हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम वाले प्रदेश के 13 शहरों की कुल एक हजार 567 स्लम क्षेत्रों में लगभग 16 लाख आबादी रहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की पहल पर इनके इलाज की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अस्पतालों के साथ ही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। शुरूआत से ही इस सुविधा को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

योजना के तहत पिछले एक महीने में कोरबा में आठ हजार 601, रायपुर में छह हजार 124, जगदलपुर में तीन हजार 066, भिलाई में दो हजार 528, बीरगांव में दो हजार 222, भिलाई-3-चरोदा में एक हजार 897, धमतरी में एक हजार 676, दुर्ग में एक हजार 674, राजनांदगांव में एक हजार 509, बिलासपुर में एक हजार 402, अंबिकापुर में एक हजार 342, चिरमिरी में एक हजार 035 और रायगढ़ नगर निगम में 897 लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया है।

मोबाइल मेडिकल टीमों ने इस दौरान कोरबा नगर निगम में 108, रायपुर में 83, भिलाई में 42, चिरमिरी में 38, भिलाई-3-चरोदा में 36, धमतरी में 28, बीरगांव में 27, दुर्ग में 21, जगदलपुर में 19, अंबिकापुर में 13, बिलासपुर में 11, रायगढ़ में 10 तथा राजनांदगांव में नौ स्लम क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की जांच व उपचार कर निःशुल्क दवाईयां दी हैं।

हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.