दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना :- Deen Dayal Sparsh Chhatravratti Yojana

हमें शेयर करें

भारत के प्यारे देशवासियों भारत सरकार ने भारत के विद्यार्थियों के लिए दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना शुरुआत की है|इस दीनदयाल पर छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को  प्रतिमा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी|इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रति माह व वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन/ पंजीकरण करवाना होगा| इस योजना को संचार मंत्री और रेलवे राज्य मंत्री “मनोज सिन्हा” द्वारा 3 नवंबर, 2017 लागू किया है। इस योजना की शुरुआत 14 नवंबर, 2017 से कर दी जाएगी।

इस दीनदयाल स्पर्श योजना 2018-19- के तहत अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विज्ञापन किया जाएगा। इस योजना का लाभ उन स्कूली बच्चे प्रदान किया जाएगा, जोकि फिलाटेली (स्टाम्प संग्रह) में दिलचस्पी रखते हैं व कक्षा में 60% प्राप्त किये है तथा एक शौक के रूप में इसे जारी रखना चाहते हैं।

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना

दीनदयाल स्पर्श योजना डाक टिकट पर किये गये कार्य और प्रश्नोत्तरी पर आधारित होगी। इस योजना अर्थात छात्रवृत्ति का लाभ लेने हेतु पंजीकृत स्कूल का छात्र होना चाहिए। पंजीकृत स्कूल में डाक टिकट संग्रह होना चाहिए और उस बच्चे को इस क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि स्कूल में डाक टिकट नहीं है तो जिन बच्चों के डाक टिकट संग्रह खाते हैं उन्हे भी योग्य माना जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत 920 छात्रवृत्तियां देने का प्रस्ताव है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक डाक संग्रह 40 छात्रों का चयन करेगी। योजना के अन्तर्गत चयनित छात्रों को 500 रूपये महीने अर्थात 6000 रूपये वार्षिक प्रदान किये जायेंगे।

इस योजना के तहत शुरुआत में 6th, 7th, 8th व 9th के 920 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस योजना में चयनित विद्यार्थी को प्रतिमाह 500 रुपये व वार्षिक 6000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत विद्यार्थी को लाभ लेने के लिए प्रति वर्ष आवेदन करना होगा।

स्पर्श छात्रवृति योजना 

दीनदयाल स्पर्श योजना भारत सरकार द्वारा केंद्र की छात्रवृति योजना है। इस योजना में कक्षा छठी से नौवीं तक के छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। यह उन छात्रों को दी जाएगी जिनका परिणाम पिछले शैक्षणिक सत्र में काफी अच्छा रहा है। इस योजना में जो छात्र डाक टिकट संग्रह करने में रूचि रखते हैं मैं इस योजना के लिए हकदार होंगे। फिलाटेली जिसका अर्थ डाक टिकट संग्रह करना है डाक टिकट संग्रह करने में रुचि रखना होता है। छात्रों को डाक टिकट की कलेक्शन करना एक अच्छा लगता है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए इसने योजना को शुरू किया है। “स्पर्श छात्रवृति 2018-19” के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भर के छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

योजना का नाम दीनदयाल स्पर्श योजना
योजना का उद्देश्य स्पर्श छात्रवृति वितरण
क्या करना होगा डाक टिकट संग्रह
स्कॉलरशिप राशि 500 रुपय मासिक (1 साल तक 6 हजार रूपए)
कुल छात्रवृत्ति 920

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें

सभी पात्र छात्र 31 जुलाई 2018 से पहले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल और पोस्टल सर्किल कार्यालय, हमीरपुर में जमा किए जा सकते हैं। इस योजना के तहत, पात्र छात्रों की भर्ती 31 जुलाई से पहले आमंत्रित की जा सकती है।  इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2018 को आयोजित की जाएगी।

दीन दयाल स्पर्श स्कॉलरशिप योजना

  • दीन दयाल उपाध्याय “स्पर्श योजना” के अंतर्गत कुल 940 छात्रवृतिया बच्चो को दी जाएंगी।
  • दीन दयाल उपाध्याय “स्पर्श योजना” के तहत हर डाक सर्कल द्वारा ज्यादा से ज्यादा 40 छात्रो को चुनाव होगा। जिसमे की कक्षा 6, 7वी , 8वी और 9वी कक्षा से 10-10 बच्चो का चुनाव होगा।
  • यह योजना को हर डाक सर्कल मे आयोजित किया जाएगा, यह एक प्र्तियोगित के रूप मे आयोजित की जाने वाली योजना है ।
  • जिन भी बच्चो का इस योजना के तहत चयन होता है उन्हे हर माह 500 रुपए (6000 रुपए सालाना ) दीन दयाल उपाध्याय “स्पर्श योजना” के तहत दिये जाएंगे ।

दीनदयाल स्पर्श योजना की पात्रता :-

  • इस योजना का लाभ भारत का हर बच्चा ले सकता है जो कक्षा 6 से 9बी तक स्कूल मे पढ़ाई करता है ।
  • बच्चे का कक्षा मे अव्वल होना बहुत ही जरूरी है ।
  • इस योजना के तहत बही बच्चे दीनदयाल स्पर्श योजना स्कॉलर्शिप के लिए आवेदन कर सकते है जो स्कूल मे दाखिल हो, और उनका स्कूल भी डाक टिकट संग्रह क़ल्ब का सदस्य हो और साथ मे बच्चा भी इस क्लब का सदस्य होना चाहिए।
  • अगर किसी कारणवश स्कूल इस क्लब का सदस्य नहीं है और छात्र के पास डाक टिकट संग्रह का खाता है तो वह भी इस योजना के तहत योग्य है ।

स्पर्श योजना के तहत प्रतियोगिता :-

इस दीन दयाल उपाध्याय “स्पर्श योजना” के तहत जो स्कॉलर्शिप प्रदान की जाएगी वो एक प्रतियोगिता के तहत दी जाएगी। इस प्र्तियोगित मे प्र्शन इत्यादि पूछे जाएंगे ।

स्पर्श योजना का लाभ

  • स्पर्श छात्रवृति योजना में वे छात्र चुने जाएंगे जिन छात्रों को डाक टिकट संग्रह करने में रुचि होती है।
  • इस योजना के अंतर्गत पूरे भारत में 920 छात्रवृतियां प्रदान की जाएंगी।
  • इन छात्रवृतियों को डॉग सर कल अनुसार चुना जाएगा, जिसमें कि प्रत्येक डाग सरकल से 40 छात्रों को चुना जाएगा।
  • इस योजना में कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं एवं नवमी कक्षा के 10-10 छात्रों को चुना जाएगा।
  • इस छात्रवृति में हर छात्र को 500 रूपए हर महीने और 6000 रूपए सालाना प्रदान किए जाएंगे।

स्पर्श छात्रवृति के नियम एवं शर्तें

  • स्पर्श छात्रवृति पाने के लिए छात्र को अपने स्कूल में रजिस्टर होना आवश्यक है।
  • छात्र जिस स्कूल से आवेदन कर रहे हैं उस स्कूल को भी डाक टिकट संग्रह क्लब का भाग होना चाहिए, तथा छात्र को भी क्लब का सदस्य होना चाहिए।
  • अगर किसी कारणवश स्कूल में डाक टिकट संग्रह नहीं है तो, छात्र के पास डाक टिकट इलेक्शन के खाते होना आवश्यक है, तो ही वे छात्र इस योजना मैं आवेदन कर सकता है।
  • इस छात्रवृति योजना में जो भी स्कूल भाग ले रहे हैं उन्हें प्रसिद्ध डाक संग्रहकर्ताओं की सूची में से एक मार्गदर्शक चुनने का मौका दिया जाएगा।
  • दीनदयाल स्पर्श योजना 2018-19 को इस वर्ष दुबारा से शुरू करने का मुख्य कारण यही है कि, छात्रों को डाक टिकट (फिलाटेली) के लिए प्रोत्साहित करना। इस योजना से छात्रों में डाक टिकटों के प्रति लगाव पैदा होगा। इससे वह डाक टिकटों को ढूंढना, उनके लिए ढूंढने में परिश्रम करना, उनको एक सूची के अनुसार लगाना, उन्हें चिन्हित करना, उनका प्रदर्शन करना, और संग्रह संबंधी योजनाओं में शामिल होना है।

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृति योजना 2018 आवेदन फार्म

  • इसके लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। आवेदनकर्ता को www.indiapost.gov.in/Philately जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा।
  • यह स्पर्श छात्रवृति आवेदन फार्म डाक सर्कल के अनुसार मिलेगा।
  • इस योजना में छात्रों को स्कूल ही चिन्हित करके आगे इस योजना के लिए भेजेगा।
  • फिलाटेली के लिए बनाया गया एक प्रतियोगिता मैं जीतने वाले छात्र को छात्रवृति मिलेगी।
  • स्पर्श योजना कि परिणाम सूची इस प्रतियोगिता के बाद केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाएगी।

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना पात्रता मानदंड

सभी आवेदक जो इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें नीचे उल्लिखित मानदंडों को पूरा करना होगा –

  • वे छात्र जो भारत के मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं, इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • छात्र केवल उस स्कूल से ही चुने जाएंगे, जो एक पट्टिका क्लब होगा और छात्र उस क्लब का सदस्य होना चाहिए।
  • हालांकि, अगर स्कूल में एक पट्टिका क्लब नहीं है और छात्र जो व्यक्तिगत पत्राचार धारण करता है उसे भी इस योजना में शामिल करने के लिए माना जाएगा।
  • छात्र ने पिछले साल की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किये हों।
  • सभी स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से अनुरोध है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.