केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 15 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी पोर्टल की घोषणा की है। यह सभी छात्रों के लिए शिक्षा संबंधी शिक्षा के साथ-साथ सरकारी छात्रवृत्ति के रूप में शिक्षा संबंधित जानकारी तक पहुँचने का एक पूर्ण पोर्टल है। यह ऋण या छात्रवृत्ति और निगरानी प्रक्रिया को लागू करने के लिए एक एकल खिड़की इलेक्ट्रॉनिक मंच है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई छात्र धन की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ तो नहीं है। पोर्टल को NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा विकसित, डिजाइन और रखरखाव किया गया है। इस पर छात्र आवेदन कर सकता है, शिक्षा ऋण आवेदन को ट्रैक कर सकता है और वर्तमान में चल रही योजना को देख सकता है।
पोर्टल वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), उच्च शिक्षा विभाग (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के मार्गदर्शन में काम कर रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, जहां हमारी आबादी का लगभग 54 प्रतिशत 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों का है। इस सदी में नौकरियों के लिए युवाओं को शिक्षा और रोजगार की जरूरत है। अब हमारी आबादी का केवल पांच प्रतिशत रोजगार योग्य है और रोजगार पर टिका है। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है।
योजना का नाम | विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना |
किसके द्वारा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
तिथि | 15 अगस्त 2015 |
घोषणा की गई | पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली |
उद्देश्य | गरीब विद्यार्थी पैसों की कमी के कारण पढ़ाई अधूरी ना छोड़े |
लाभ | गरीब विद्यार्थियों के लिए |
विभाग | वित्त विभाग |
आधिकारिक पोर्टल | https://www.vidyalakshmi.co.in |
ई-मेल आईडी | vidyalakshmi@nsdl.co.in |
दूरभाष | (022) 4090 4242 |
फैक्स | (022) 2491 5217 |
विद्यालक्ष्मी योजना की आवश्यकता :
भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, जिसकी कुल जनसंख्या का 54% से अधिक 25 वर्ष से कम आयु का है। हमारे युवाओं को 21वीं सदी की नौकरियों के लिए शिक्षित और रोजगार योग्य दोनों होना चाहिए। प्रधान मंत्री ने समझाया है कि कैसे कौशल भारत को मेक इन इंडिया के साथ घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता है। फिर भी, आज हमारे संभावित कार्यबल के 5% से भी कम को रोजगार योग्य होने और रोजगार योग्य रहने के लिए औपचारिक कौशल प्रशिक्षण मिलता है।
सभी गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों को बिना किसी बाधा के अपनी पसंद की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए, प्रधान मंत्री ने छात्रवृत्ति के साथ-साथ शैक्षिक ऋण योजनाओं के प्रशासन और निगरानी के लिए पूरी तरह से आईटी आधारित छात्र वित्तीय सहायता प्राधिकरण स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम। केंद्र सरकार। यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी छात्र धन की कमी के कारण उच्च शिक्षा से न चूके। प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत आईटी आधारित तंत्र से छात्रों को छात्रवृत्ति और शैक्षिक ऋण के लिए एकल खिड़की इलेक्ट्रॉनिक मंच प्रदान करने की उम्मीद है।
क्या है ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’?
पैसे की दिक्कत की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है। योजना के तहत स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से जुड़ी हर जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर मिलती है। इसके एक पोर्टल तैयार किया गया है। छात्र -छात्राएं विद्यालक्ष्मी योजना के पोर्टल पर पहुंचकर शिक्षा ऋण के लिए बैंकों में कहीं से भी, कभी भी आवेदन कर सकते हैं, अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं। यह पोर्टल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए लिंक भी प्रदान करता है।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम का उद्देश्य :
- इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि कोई भी विद्यार्थी पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई ना छोड़ें।
- हर विद्यार्थी को आसानी से पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन मिल जाए।
- सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं का विद्यार्थी लाभ उठा सकें।
- योजना का एक उद्देश्य यह भी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न एजुकेशन लोन योजनाएं और स्कालरशिप योजना की जानकारी विद्यार्थियों तक आसानी से पहुंच सके।
- विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़े।
- शिक्षा संबंधी है स्कीम की जानकारी विद्यार्थियों को आसानी से मिल सके।
- विद्यार्थी लोन के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकें।
- विभिन्न योजनाओं के लिए अलग अलग एप्लीकेशन फॉर्म न भरना पड़े।
- योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी अच्छे से पढ़ लिख कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके।
- सबको पढ़ने का बराबर मौका मिल सके।
- आवेदन करने की स्थिति में डैशबोर्ड के जरिए उसे देखने की सुविधा।
- विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन या स्कॉलरशिप से संबंधित किसी शिकायत करने की सुविधा।
- सभी बैंकों का लोन के लिए एक प्लेटफार्म पर जोड़कर, एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा देना।
विद्या लक्ष्मी पोर्टल शिक्षा ऋण योजना के लाभ :
- इस पोर्टल से छात्रों को बैंकों की शैक्षणिक ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है।
- इस पोर्टल पर छात्रों के लिये कई शैक्षणिक ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध हैं।
- शैक्षणिक ऋण के लिये केवल एक ही फार्म भरकर आप विभिन्न बैंकों में आवेदन कर सकते हैं।
- सूचना प्राप्त करने और सरकारी छात्रवृत्ति के आवेदन करने के लिये यह वेबसाइट राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से जुड़ी है।
- विद्यार्थी इस वेबसाइट पर डैशबोर्ड सुविधा के माध्यम से किसी भी समय किसी भी जगह से अपने ऋण आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।
- विद्यार्थी इस वेबसाइट पर शैक्षणिक ऋण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव, कठिनाइयों या प्रश्नों के लिये बैंकों को ई-मेल भेज सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर बैंक ऋण प्रक्रिया की स्थिति को भी अपलोड कर सकते हैं।
- बैंक छात्रों के ऋण आवेदन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्या लक्ष्मी लोन योजना की मुख्य जानकारी :
- इस विद्या लक्ष्मी योजना के तहत आपको ऑनलाइन शिक्षा के लिए लोन की सुविधा केंद्र सरकार की तरफ से राखी गई है।
- आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर अपनी आवेदन के स्थिति एवं स्टेटस को भी ऑनलाइन समय अनुसार देख सकते है।
- अगर आपको इस विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम 2020 के तहत किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप तुरंत ईमेल कर उसकी जानकारी ले सकते है।
- आपको विद्या लक्ष्मी योजना पोर्टल पर इस लोन के लिए सारी प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई होगी।
- आप हर प्रकार के शिक्षा लोन की जानकारी व अन्य स्कीम की जानकारी ले सकते है।
- इस ऑनलाइन पोर्टल से आप किसी भी एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
पीएम विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के अहम बिन्दु :
- अब कोई भी छात्र एवं छात्रा अपनी पढ़ाई को पैसो की कमी के कारण बीच मे नहीं छोड़ेंगे।
- अब हर छात्र अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखा सकता है।
- आप इस योजना मे 13 किसी भी बैंक के जरिये शिक्षा के संबन्धित 22 तरह के किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- अब आपको शिक्षा लोन के लिए काही भी और जाने की जरूरत नहीं है।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन स्कीम पोर्टल की मुख्य विशेषताएं :
- छात्रों को प्रोत्साहन देना और सशक्त बनाना : केंद्र सरकार इस पोर्टल आधारित स्कीम के माध्यम से उन छात्रों की आर्थिक सहायता करना चाहती हैं जो उच्च शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन वो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
- लोन और स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना : एकेडमिक कोर्स की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोर्टल का क्रियान्वयन करना होगा जिसमें या तो लोन मिलेगा या सरकार द्वारा स्कालरशिप दी जायेगी।
- कवर होने वाले कोर्स की संख्या : इस पोर्टल की सहायता से इंटरेस्टेड कैंडिडेट को बहुत सारे कोर्सेज में एजुकेशन के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.इस योजना के अंतर्गत लगभग 70 अन्य योजनाएं भी शामिल होंगी।
- एक एप्लीकेशन फॉर्म : एक फॉर्म में ही कैंडिडेट को स्पेसिफिक क्रेडिट चुनने या स्कालरशिप फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। कॉमन एजुकेशनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म या CELAF एक यूनिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म हैं।
- एप्लीकेशन की अधिकतम संख्या : प्रत्येक छात्र एक कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म से ही अधिकतम 3 बैंक के लिए अप्लाई करेगा। अभ्यर्थी द्वारा दी गयी प्राथमिकताओं के आधार पर बैंक का चुनाव होगा।
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करना : जब इच्छुक अभ्यर्थी इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से किसी एक बैंक में क्रेडिट सम्बन्धित एप्लीकेशन डालता हैं तो बैंक में इसकी हार्ड कॉपी जमा करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह भविष्य के लिए कंप्यूटर में डाउनलोड करके भी रखा जा सकता हैं।
- गवर्नमेंट ग्रांट पोर्टल के साथ श्रेणीगत : बैंक और लोन स्कीम के बारे में डिटेल्स जानने के अलावा छात्र गवर्मेंट स्कॉलरशिप र्प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि गवर्मेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम को विद्या लक्ष्मी पोर्टल के साथ ही श्रेणी गत किया गया हैं।
- एप्लीकेशन का स्टेटस देखना : यह बैंकों की जिम्मेदारी हैं कि वो हर अभ्यर्थी को क्रेडिट बिड फॉर्म के करंट स्टेटस बारे में जानकारी दे। अभ्यर्थी ये डिटेल्स सिर्फ लॉग इन करके ही प्राप्त कर सकता हैं।
- शिकायत दर्ज करवाना : उपर दिए गए पॉइंट्स के अलावा अभ्यर्थी इस साईट का उपयोग इस सन्दर्भ में आ रही कोई समस्या या डाउट को सबमिट करवाने में भी कर सकेंगे।
विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण के लिए पात्रता :
- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना के तहत आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।
- न्यूनतम योग्यता उच्च माध्यमिक विद्यालय या इसके समकक्ष होनी अनिवार्य है।
- छात्रों को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- छात्र के माता-पिता / अभिभावक को आय के मानदंडों को पूरा करना चाहिए।
विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर शिक्षा ऋण के लिए पंजीकृत बैंकों की सूची :
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- कॉर्पोरेशन बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूको बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- फेडरल बैंक
- आरबीएल बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- देना बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- आईडीबीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
- जीपी पारसिक बैंक
- न्यू इंडिया बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- करूर वैश्य बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- विजया बैंक