छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : Chhattisgarh Mukhyamantri Kanyadan Yojana

हमें शेयर करें

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए योजना शुरू की थी। पहले इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए कुल 15,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी। लेकिन अब छतीसगढ़ कीं नई सरकार ने अपना पहला बजट 2019-20 पेश किया। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली राशि 15 हजार से बढ़ा कर 25 हजार कर दी है। जिससे गरीब परिवार की बेटियों की शादी बिना किसी आर्थिक परेशानी से हो सके।

गरीबी के चलते हमारे देश में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी बेटियों की शादी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कई मुश्किलों से होकर गुजरती है। गरीबी के कारण शादी जैसे बड़े कामों में होनी वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। देश के कई राज्यों में बेटियों के विवाह के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है। ऐसा ही छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना बनाई है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
राज्य छत्तीसगढ़
घोषणा मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा
शरुआत वित्तीय वर्ष 2005 – 06
उद्देश्य बालिकाओं को विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी गरीब परिवार की बेटियां
लाभ शादी में वित्तीय मदद
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
सहायता राशि 25000 हजार रूपए
अधिकारिक वेबसाइट http://cgwcd.gov.in/
ई-मेल scholarshiphelp.cg@nic.in, schoolscholarship717@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर 0771-2511192

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उद्देश्य :

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मुख्य उद्देश्य है गरीब परिवार की बालिकाओं को शादी हेतु सहायता राशि प्रदान करना राज्य में बहुत ऐसे निर्धन परिवार है। जो अपनी बालिकाओं के विवाह को आर्थिक तंगी के कारण नहीं कर पाते है। यह सरकार के द्वारा विवाह योजना हेतु एक विशेष प्रकार की मुहीम चलाई गयी है, जिसमें अब सभी पात्र लाभार्थी परिवार अपने बेटियों की शादी हेतु सरकार की और से दी जाने वाली वित्तीय राशि को प्राप्त कर अपने बेटी का विवाह करवाने में समर्थ हो सकते है। निर्धन परिवारों की 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाली बेटियों की शादी हेतु लाभ प्राप्त करने हेतु योजना में आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत अब विवाह से सम्बन्ध में होने वाली कठिनाई को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ :

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ राज्य के सभी उन परिवार की बालिकाओं को प्राप्त होगा जो आर्थिक रूप से निर्धन परिवार है।
  • जिनके पास अपनी बेटी के विवाह हेतु किसी भी प्रकार के कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
  • लाभार्थी बालिकाओं को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  • 18 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं जो बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आती है वह योजना में आवेदन कर सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • निर्धन परिवारों की दो कन्याओं को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • विधवा निराश्रित एवं अनाथ बालिकाओं को भी योजना के तहत विवाह सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे सभी निर्धन परिवार छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से बिना किसी समस्या के अपनी बेटी के विवाह का कार्य संपन कर सकते है।
  • गरीब परिवार योजना के माध्यम से अपनी बेटियों के विवाह को सामूहिक विवाह स्थल में पूर्ण कर पाएंगे ,जिससे सामूहिक विवाह के लिए लोग प्रेरित होंगे।
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से दहेज़ लें देन जैसे अपराधों में भी रोकथाम लगेगी।

इससे गरीब परिवार जो अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ है। उन सभी के लिए यह योजना वरदान के समान है।कई बार ऐसे केस भी सामने आते हैं। जिसमें गरीब परिवार अपनी बेटी का विवाह गरीबी के कारण नहीं करवा पाते हैं। कहीं-कहीं तो कन्या के विवाह नागरा पाने के दुख के कारण पिता आत्महत्या तक का कदम उठा लेते हैं। इन सभी को मध्य नजर रखते हुए हैं। सरकार द्वारा इस योजना को सुचारु रुप से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का विवरण :

राशि का विवरण आर्थिक सहायता
वर वधु के श्रृंगार सामग्री के लिए ₹5000
अन्य उपहार सामग्री के लिए ₹14000
वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में ₹1000
सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि ₹5000

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की विशेषताएं :

  • सामूहिक विवाह :- इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए सहायता के रूप में उनका कन्यादान कराया जायेगा, जिससे उनके विवाह में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
  • भवन का निर्माण :- इस योजना में सामूहिक विवाह का आयोजन करने के लिए एक भवन का भी निर्माण कराया गया है, ताकि भविष्य में जब भी गरीब परिवार में शादी हो तब उन्हें कोई भी बोझ न उठाना पड़े।
  • वित्तीय सहायता :- मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में पहले गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए कुल 15,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी। लेकिन अब छतीसगढ़ के नयी कांग्रेस सरकार ने अपना पहला बजट 2019-20 पेश किया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत मिलने वाली राशी 15 हजार से बढ़ा कर 25 हजार कर दी है, जिससे गरीब परिवार की बेटियों की शादी बिना किसी आर्थिक परेशानी से हो सके। योजना के अंतर्गत सरकार सामूहिक विवाह भी आयोजित करती है।
  • अपराधों को रोकना :- इस योजना के क्रियान्वयन से लोगों द्वारा किये जा रहे भ्रूणहत्या एवं दहेज लेने और देने जैसे अपराधों में कमी आयेगी। साथ ही उनमें इसके प्रति जागरूकता भी फैलेगी।
  • बेकार के खर्चों में कमी :- इससे गरीब परिवार की बेटियों की शादी में होने वाले बेकार के खर्चे से छुटकारा मिलेगा, और कम खर्च में सादगीपूर्ण विवाह हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा एवं उनकी समाजिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।

योजना के लिए पात्रता मापदंड :

  • आवासीय योग्यता :- यह योजना छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों की बेटियों को लाभ पहुँचाने के लिए क्रियान्वित की गई है। इसलिए उनका यहाँ का निवासी होना अनिवार्य है।
  • उम्र योग्यता :- इस योजना का लाभ केवल वे बेटियां ही उठा पाएंगी, जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो। लाभार्थी का इस योग्यता में खरा उतरना सबसे जरूरी है।
  • केवल 2 कन्याओं के लिए :- इस योजना में एक परिवार से केवल 2 बेटियों को ही आवेदन करने की अनुमति दी गई है। 2 से ज्यादा 3 या 4 बेटियां होने पर सभी के लिए इसका आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
  • गरीबी रेखा के नीचे वालों के लिए :- यह योजना केवल उन परिवारों के लिए हैं जोकि गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत करते हैं।
  • आय योग्यता :– इस योजना में परिवार के मुखिया यानि आवेदक के माता – पिता की वार्षिक आय गरीब रेखा के अंतर्गत यानि 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए, तभी ये इसके लिए पात्र होंगे।

योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • कन्या का आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • कन्या का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • विवाह प्रमाण पत्र

योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया :

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://cgstate.gov.in/web/women-and-child-development/chhattisgarh-chief-minister-bestowing-plan पर विजिट करना होगा।
  • इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिले के सम्बंधित कलेक्टर या महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों से संपर्क करने की आवश्यकता होगी।
  • इस योजना के क्रियान्वयन से गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले और साथ ही अपनी बेटियों की शादी को बोझ समझने वाले लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह उनकी सभी परेशानियों को कम करने के लिए शुरू की गई एक पहल है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना विवरण :

हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.