छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : Chhattisgarh Mukhyamantri Shahari Slum Swasthya Yojana

हमें शेयर करें

छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की है। ये 2 नई योजनाएं 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर लॉन्च की गई हैं। मुख्यमंत्री कल्याण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना और सार्वभौमिक पीडीएस योजना जैसी कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की गई हैं।

सीजी मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना मुख्मंत्री वार्ड करयलय में लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। इनमें साफ-सफाई, पानी की आपूर्ति, पर्यावरण, स्ट्रीट लाइट आदि जैसी सामान्य समस्याएं शामिल हैं। स्लम क्षेत्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए सीजी अर्बन स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है जो अस्पतालों से दूरी पर हैं। राज्य सरकार सुशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करती है कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच हो।

योजना का नाम मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना
राज्य छत्तीसगढ़
प्रारंभ तिथि 2 अक्टूबर 2019
किसके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
लाभार्थी शहरी क्षेत्रो के गरीब लोग

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना क्या है ? :

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना शहरी स्लम बस्तिओ मे स्वास्थ्य सेवाओ की पहुँच सुनिश्चित करना है जो महिला वृद्ध, बच्चे कामकाजी मजदूर लोग अस्पताल दूर होने के वजह से अस्पताल नहीं जा पाते ऐसे लोगो के दरवाजे तक पहुंचकर सेवाये नि:शुल्क उपलब्ध कराना। इस योजना के अंतर्गत बस्तियो बाजारों में निर्धारित दिन व सूचना देकर नियमित शिविर लगाया जाता है तथा चलित वाहन ( जो चलता फिरता अस्पताल होता है। इसके माध्यम स निशुल्क इलाज किया जाता है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना का उद्देश्य :

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना के तहत राज्य सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रो के गरीब बस्तियों में निवासरत करीब 16 लाख लोगो तक इस स्वास्थय सेवा को पहुचाने का लक्ष्य रखा है। जिससे शहर में रह रहे गरीबो को ज्यादा से ज्यादा इस सेवा से लाभ हो।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना की सुविधाए :

  • जिला प्रसाशन द्वारा हितग्राही बस्तियों का चिन्हांकन।
  • विधमान अस्पतालों से दुरी पर केन्द्रों का संचालन।
  • चलित इकाईयों, पोर्टेबल मशीनों का उपज।
  • मरीजो को बड़े केन्द्रों में रिफर करने तथा ले जाने की व्यवस्था।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना से लाभ :

  • योजना के अंतर्गत शहरी स्लम क्षेत्रो में मोबाइल यूनिट द्वारा चिन्हित स्थानों पर लोगो का स्वास्थय परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण।
  • 120 मोबाइल मेडिकल यूनिटो के माध्यम से झुग्गी बस्तियों में निशुल्क इलाज दवा और पैथोलाजी कि सुविधा।
  • 4 हज़ार 557 से अधिक शिविरो का आयोजन किया जा चुका है जिसमे 83 लाख लोगो का इलाज हो चुका है।
  • मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना के अगले चरण में प्रदेश के 166 शहरो में विस्तार।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं :

  • जिला प्रशासन इस योजना से लाभान्वित होने वाली मलिन बस्तियों की पहचान करेगा।
  • लाभार्थी केंद्र मौजूदा अस्पतालों से दूरी पर स्थित स्थानों में खोला जाना है।
  • राज्य सरकार मोबाइल यूनिट प्रदान करेगी और पोर्टेबल मशीनों का उपयोग सुनिश्चित करेगी।
  • ओपीडी सुविधा सहित विभिन्न परीक्षणों और उपचार सुविधाओं की उपलब्धता होगी।
  • आवश्यक केंद्रों के माध्यम से आवश्यक दवाओं का वितरण किया जाएगा।
  • गंभीर स्वास्थ्य केंद्रों के लिए गंभीर रोगियों का रेफरल और परिवहन।
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवंटित महिलाओं और जिम्मेदारियों के लिए निजी कमरा होगा।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.