मुफ्त सिलाई मशीन योजना हिमाचल प्रदेश :- दोस्तों जिसकी आप को पता होगा की हिमाचाल प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए “मुफ्त सिलाई मशीन योजना” के तहत “नि:शुल्क सिलाई मशीन” देने जा रही है। हम आप को बताना चाहते हैं की इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं। और इस योजना के लिए आप अपना आवेदन किस तरह कर सकते हैं।
साथ में इस योजना के लिया किन किन दस्तावेजों की जरूरत है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचाल प्रदेश सरकार BPL और IRDP परिवारों की महिलाओ को महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन देगी। इस योजना के तहत जिन महिलाओ ने सिलाई का कोर्स किया है और उनके पास सिलाई का सर्टिफिकेट है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक महिला अपने लिए घर में ही रोजगार स्थापित करने में सक्षम हो।
मुफ्ट सिलाई मशीन योजना हिमाचल प्रदेश का उद्देश्य
* सरकार ने महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए इस योजना को शुरुआत की है।
* देश में आज भी साक्षरता के मसले पर ग्रामीण महिलाएं बहुत पीछे है।
* यह महिलाएं घरेलु काम जैसे- सिलाई, बुनाई, कढ़ाई और कई कामों में माहिर होती है।
* सरकार द्वारा दी जाने वाली सिलाई मशीन सुविधा इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भुमिका निभा सकती है।
* यह घर बैठे सिलाई से अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है।
* नि:शुल्क सिलाई मशीनों का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं रोजगार की और प्रेरित करना है।
* इस योजना से ग्रामीण महिलाओं की स्थिति को सुधारना है।
योग्यता मानदंड / मुफ्ट सिलाई मशीन योजना एचपी का लाभ
* इस योजना के तहत आवेदक हिमाचाल प्रदेश का निवासी होना चहिये।
* यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी साथ ही स्वयं के लिए रोजगार स्थापित करने में सक्षम होगी।
* नि: शुल्क सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
* हिमाचाल प्रदेश में महिलाओं के परिवार की आय 35,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एचपी मुफ्ट सिलाई मशीन योजना के लिए दस्तावेज़
* आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
* आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र।
* आवेदक का आयु प्रमाण पत्र।
* आवेदनकर्ता का BPL /IRDP प्रमाण पत्र।
* हिमाचली होने का प्रमाण पत्र।
* सिलाई सिखने का प्रमाण पत्र।
फॉर्म को भरने के बाद पटवारी से वेरीफाई करबाना होगा और उस के बाद तहसीलदार से हस्ताक्सर करवाने होंगे इस के baad फॉर्म को श्रमिक कार्यालय में जमा करबाना होगा।