राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2019

हमें शेयर करें

राजस्थान की नई बनी कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए एक नई पेंशन योजना चलाई है। इस योजना का नाम राजस्थान वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों को वृद्धावस्था में पेंशन प्रदान करेगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के बुजुर्ग किसान जिनके पास कोई अन्य आय का साधन नहीं है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना से संबंधित सारी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें।

क्या है राजस्थान प्रिजन कृषक सम्मान पेंशन योजना

यह योजना एक पेंशन स्कीम है। जो मुख्य रूप से केवल किसानों के लिए बनाई गई है। वृद्धजन कृषक पेंशन योजना के अंतर्गत किसान महिलाओं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक तथा किसान पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष से अधिक है उन्हें पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन केवल सीमांत गरीब और छोटे वर्ग के वृद्ध किसानों को भी दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ₹750 प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2019

हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में सता पर आयी कोंग्रेस सरकार ने लोक सभा के चुनाव के तुरंत पहले एक नयी योजना का शुभारम करते हुए, मानन्निये CM अशोक गहलोत ने राजस्थान में वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के नियम तय कर दिये है। एक प्रेस में उन्होंने ये बताते हुए कहा की 1 मार्च 2019 से राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2019 को लागू किया जाएगा। नियमो के अनुसार राजस्थान में रह रहे 55 वर्ष ओर उससे अधिक आयु की महिला व 58 वर्ष या अधिक आयु के पुरूष को 750 रुपए महीने के दिये जाएँगे। तक वो अपना जीवन यापन कर सके । ओर अगर आयु 75 वर्ष या उससे अधिक हो तो 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जाएँगे। लेकिन शर्त ये है कि लाभर्थी के पास कृषि के अलावा कोई आय का स्त्रोत नहीं हो।

1 नाम राजस्थान वृद्धावस्था (वृद्ध जन) पेंशन योजना
2 मुख्य लाभार्थी वृद्ध नागरिक
3 पोर्टल rajssp.raj.nic.in
4 पेंशन राशि 750-1000 रुपये
5 हेल्प डेस्क नंबर 0141-2226627

योजना की मुख्य बातें

  • योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा।
  • लाभार्थी छोटे व सीमांत किसान ही होंगे।
  • वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के लिए महिला किसान की आयु न्यूनतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • वही पुरुष किसान की आयु न्यूनतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • सभी किसान जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है उन्हें प्रतिमाह ₹1000 पेंशन मिलेगी।
  • 75 वर्ष से कम आयु के किसानों को ₹750 प्रतिमाह मिलेंगे।
  • योजना की कुल लागत लगभग 990 करोड़ है।
  • इस योजना से देश के लगभग 11 लाख किसान लाभ लेंगे।

राजस्थान वृद्धावस्था/वृद्धजन पेंशन योजना- पात्रता नियम एवं पेंशन राशि

  • वृद्धजन पेंशन योजना एक घरेलू योजना है, जिसे राजस्थान की राज्य सरकार ने शुरू किया है। अतः इस योजना के तहत केवल प्रदेश का रहवासी ही भाग ले सकते हैं।
  • वृद्ध नागरीकों को यह पेंशन तब ही मिलेगी, जब पारिवारिक आय 48 हजार से कम हो। इस नियम का आंकलन करने के बाद ही लाभार्थी का नाम पेंशनर सूची में शामिल किया जाएगा।
  • उम्र एवं पेंशन राशि संबंधी नियम पुरुषों एवं महिलाओं के लिये भिन्न हैं एवं पूर्व योजना और वर्तमान योजना में भी राशि का अंतर हैं।
  • यह एक घरेलू योजना हैं जिसे राजस्थान की सरकार ने शुरू किया हैं अतः इस योजना में केवल प्रदेश का रहवासी ही भाग ले सकता हैं ।
  • आय : वृद्ध नागरिक को यह पेंशन तब ही मिलेगी जब पारिवारिक आय 48 हजार से कम हो । इस नियम का आंकलन करने के बाद लाभार्थी का नाम सूची में डाल दिया जायेगा।
  • उम्र एवं पेंशन राशि संबंधी नियम पुरुषों एवं महिलाओं के लिये भिन्न हैं एवं पूर्व योजना और वर्तमान योजना में भी राशि का अंतर हैं जिसे तालिका में देखे
वर्ग आयु पहले का पेंशन अमाउंट वर्तमान का पेंशन अमाउंट
पुरुष 58 से 75 500 रुपये 750 रुपये
75 से ज्यादा 750 रुपये 1000 रुपये
महिला 55 से 75 500 रुपये 750 रुपये
75 से ज्यादा 750 रुपये 1000 रुपये

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के लिए योग्यता

  • राजस्थान राज्य के अन्तर्गत जीवन निर्वाह करे वाले मूल निवासी।
  • सिर्फ़ खाती पर निर्भर जीवन जीने वाले वृद्धजन कृषक हो।
  • खेती के अलावा ओर कोईं आय का स्त्रोत ना हो।
  • पुरुष जन जिनकी आयु 58 वर्ष या अधिक हो।
  • महिला प्रत्याशी जिनकी आयु 55 वर्ष या अधिक हो।

योजना के लाभ

वैसे तो हर योजना के लाभ होते है। क्योकि इस पेंशन का भुगतान आवेदक के खाते मे हर महीने किया जाएगा। यह एक तरह से एक तरह की आर्थिक वित्तीय सहायता है। जिससे की बूढ़े लोगो को बहुत लाभ होता है।

  • वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
  • पेंशन का भुगतान हर महीने के हिसाब से किया जाना है।
  • बुजुर्ग किसानो को एक तरह से आर्थिक सहायता है जोकि राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही है।
  • अब बुजुर्ग लोगो को किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत भी नहीं है।
  • उनका सामाजिक एवं आर्थिक जीवन निर्वाह अच्छे से हो जाएगा।

वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन दस्तावेज़ सूची

तो जो भी पात्र लोग इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वो अपने कुछ दस्तावेजो को भी तैयार करवा ले। ताकि आपको भी समय से हर महीने पेंशन का भुगतान होता रहे।

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र ।
  • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • आय प्रमाण पत्र परिवार का।
  • वोटर आईडी कार्ड और राजस्थान का भामाशाह कार्ड ।
  • आधार कार्ड यह एक अनिवार्य दस्तावेज़ है।
  • आवेदन के नाम बैंक मे खाता।
  • किसान पास बुक यदि है तो ।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.