पीएम किसान FPO योजना 2020 : Pm Kisan Fpo Yojana 2020

हमें शेयर करें

केंद्र सरकार हर हाल में किसानों के भविष्य को उज्जवल करना चाहती है अपने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान FPO योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा जिसके जरिए उनकी आय में वृद्धि हो सके। इस योजना के अंतर्गत किसानों के विशेष ग्रुप को सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग मिलेंगे। योजना का नाम किसान FPOयोजना है। यहां पर एफ पी यू का फुल फॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात किसान उत्पादक संगठन हैं। योजना के अंतर्गत इस संगठन को प्रति संगठन केंद्र सरकार की तरफ से उत्पादन के लिए 1500000 रुपए की सहायता की जाएगी। इस आर्टिकल में हम इस योजना को विस्तार से जानेंगे।

पीएम किसान FPO योजना

किसानों की जरूरतों और समस्याओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पीएम किसान एफपीओ योजना लॉन्च की है, जो देश के किसानों के लिए बहुत लाभदायक होगी। सरकार का उद्देश्य इस योजना से देश में कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाने का है। बता दें कि पीएम किसान एफपीओ योजना पर केंद्र सरकार 4,496 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पीएम किसान एफपीओ योजना में एफपीओ का अर्थ है किसान उत्पादक संगठन। ये किसानों का एक ऐसा संगठन होता है, जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होकर कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है।

इस योजना के तहत अगर संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है तो उसमें कम से कम 300 किसान जुड़े होने चाहिए। इसी तरह यह संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है तो 100 किसानो को इससे जुड़े होने चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस पीएम किसान FPO योजना 2020 का लाभ उठाने के लिए देश के किसानो को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत देश के किसान अन्य प्रकार के भी फायदे होंगे जैसे बने संगठनों से जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार मिलेगा। साथ ही उनके लिए खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा जरूरी सामान खरीदना बेहद आसान होगा। एक और बड़ा फायदा होगा कि किसान बिचौलियों से मुक्ति हो जाएंगे। एफपीओ सिस्टम में किसानों को अपनी फसल के लिए अच्छा रेट मिलेगा।

नाम पीएम किसान FPO योजना 2020
फुल फॉर्म फार्मरप्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात किसान उत्पादक संगठन
लॉन्च 2020
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
लाभ 15 लाख रुपये प्रति संगठन
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
विभाग एग्रीकल्चर
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/
FPO क्या होता है

FPO का मतलब है किसान उत्पादक संगठनो यानी किसानो का एक ऐसा समूह जो किसानों के हित में कार्य करता है और जो कंपनी एक्ट के तहत रेजिस्टर्ड होता है तथा कृषि उत्पादकों को आगे बढ़ाता है। उन्हें fpo कहते है।केंद्र सरकार द्वारा इन्हीं संगठन/समूहों को 15-15 लाख रु की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। देश के किसानों के इन संगठनों को वही फायदे मिलेंगे जो किसी कंपनी को मिलते हैं। इस PM Kisan FPO Yojana 2020 के तहत देश में 10000 नए किसानो का उत्पादक संगठन बनेगे जो कंपनी एक्ट के तहत रेजिस्ट्रेड होंगे। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से संगठन के काम को देखने के बाद 15 लाख रु की सहायता दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा किसानो संगठनों को दे जाने वाली धनराशि तीन सालो के भीतर प्रदान की जाएगी।

पीएम किसान FPO योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है देश के बहुत से ऐसे किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है खेती करने से उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है इन किसानो को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस पीएम किसान एफपीओ योजना 2020 को शुरू की गयी है इस योजना के ज़रिये किसान उत्पादक संगठनों यानी FPO को केंद्र सरकार द्वारा 15 -15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाना। इस योजना के ज़रिये किसानो की आय में वृद्धि करना और किसानो के हित में कार्य करना। इस पीएम किसान एफपीओ योजना 2020 के ज़रिये देश के किसानो को उसी तरह फायदा होगा जैसे कारोबार में होता है।

किसान एफपीओ योजना की विशेषताएं
  • केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाएगी।
  • साल 2024 तक इस पर 6865 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार हर FPO किसानो को 5 साल के लिए सरकारी समर्थन दिया जायेगा।
  • केंद्र सरकार संगठन के काम को देखने के बाद 15 लाख रुपए की सहायता देगी। इस सहायता की पूरी राशि तीन वर्षों में मिलेगी।
  • इसमें वही सारे फायदे मिलेंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं. इससे कुल 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
https://twitter.com/GreenTV_India/status/1234421925612404736?s=20
पीएम किसान FPO योजना के लाभ
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपना एक ग्रुप बनाना होगा। इस ग्रुप के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत सभी तरह के किसान मिलकर भाग ले सकते हैं जो भी किसान इस ग्रुप के अंतर्गत सम्मिलित होगा उन्हें उनकी फसल के लिए उचित बाजार प्रदान किया जाएगा।
  • साथ ही संगठन से जुड़े ने के कारण उन्हें खाद बीज दवाइयां कृषि उपकरण आदि भी प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • इन संगठनों को पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा ₹1500000 की मदद की जाएगी।
  • इस ऑर्गेनाइजेशन में कम से कम 11 किसानों का जोड़ना जरूरी है।
  • इस ऑर्गेनाइजेशन को एग्रीकल्चर कंपनी के रूप में देखा जा सकता है किसी लघु उद्योग को जो फायदे मिलते हैं वे सभी फायदे इस ऑर्गेनाइजेशन को मिलेंगे परंतु यह कोऑपरेटिव पॉलिटिक्स से बिल्कुल भिन्न होंगे अर्थात इन पर कोऑपरेटिव एक्ट लागू नहीं किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा फार्मर ऑर्गनाइजेशन को 3 साल में 1500000 रुपए दिए जाएंगे।
पीएम किसान FPO योजना पात्रता नियम
  • अगर किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो शुरुआत में कम से कम 11 किसानों को मिल कर इस ऑर्गेनाइजेशन का निर्माण करना होगा।
  • ऑर्गेनइजेशन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यह किसान मिलकर जिस तरह से कार्य करेंगे, उसका अवलोकन किया जाएगा. अगर सही रिपोर्ट सामने आती है तो केंद्र सरकार द्वारा 3 साल में 1500000 रुपए इस ऑर्गेनाइजेशन को दिए जाएंगे।
  • अगर यह संगठन मैदानी क्षेत्र पर काम कर रही है तो इनके साथ 300 किसानों का जुड़ा होना जरूरी है।
  • वही यह संगठन अगर पहाड़ी क्षेत्र पर कार्य कर रही है तो इनके साथ 100 किसानों का जुड़ा होना जरूरी है।
  • इसके अलावा कई तरह की शर्तें विभाग द्वारा रखी गई है जो कि मैदानी स्तर पर विभाग द्वारा स्वयं घोषित की जाएंगी।
https://twitter.com/BJP4UP/status/1233995382977417217?s=20
पीएम किसान FPO योजना की आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत किस तरह से आवेदन करना है इसकी जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है परंतु यहां एक कंपनी की तरह कार्य करेगा इसी लिए किसानों को कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। योजना के अंतर्गत इस ग्रुप को उसी तरह के लाभ प्राप्त होंगे जो कि एक कंपनी को प्राप्त होते हैं।

योजना के अंतर्गत जुड़े किसानों को अपने उत्पादन के लिए सही बाजार बहुत आसानी से मिलेगा जिस तरह से वे बिचौलियों के जाल में फंसने से बच जाएंगे और अपनी मेहनत का पैसा सीधे हासिल करने योग्य होंगे साथ ही इन बाजारों में किसानों को उनकी फसलों का अच्छा दाम प्राप्त होगा।

पीएम किसान FPO योजना में लगने वाले दस्तावेज

  • योजना के अंतर्गत कंपनी रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी दस्तावेज होना जरुरी हैं।
  • भाग लेने वाले सभी किसानो के पास पहचान पत्र एवं फोटो होना आवश्यक हैं।

योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 4496 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिसके अंतर्गत इन ऑर्गेनाइजेशन को 1500000 रुपए नगद सहायता सरकार द्वारा की जाएगी।

हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.