मधु बाबू पेंशन योजना ओडिशा : Madhu Babu Pension Yojana Odisha

हमें शेयर करें

ओडिशा राज्य में मधु बाबू पेंशन योजना जनवरी 2008 से संचालित की गई है। इस योजना के तहत राज्य के वृद्ध , निराश्रित, विधवा महिलायें एवं दिव्यांग नागरिकों को पेंशन दी जाती है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा राज्य में इस योजना को लागू करने का उद्देश्य समाजिक सुरक्षा हेतु नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति करने में आर्थिक मदद पहुँचाना है। इस उद्देश्य के मद्देनज़र जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन की राशि में रूपए 200 की वृद्धि की गई है। योजना के तहत संशोधित पेंशन का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को 15 फरवरी दिए जाने की घोषणा की गई है। ओडिशा राज्य के कुल 48 लाख नागरिको को पेंशन योजना में शामिल किया गया है। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना : 

योजना का नाम मधु बाबू पेंशन योजना ओडिशा
विभाग का नाम   सामाजिक सुरक्षा विभाग और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण
लॉन्च किया ओडिशा के मुख्यमंत्री द्वारा
लॉन्च किया गया  जनवरी 2008 में
योजना प्रकार  ओडिशा सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइट http://ssepd.gov.in/

मधू बाबू पेंशन योजना का उद्देश्य :

ओड़िशा राज्य में रहने वाले किन्नर समुदाय के बुजुर्गों को अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़े और वह अपनी जिंदगी सम्मान पूर्वक जी सकें इसके लिए ही इस योजना में उन्हे शामिल किया गया है। इस योजना में पहले राज्य के केवल बुजुर्ग महिला और पुरुष शामिल थे, लेकिन अब ट्रांसजैंडर भी शामिल हैं।

मधू बाबू पेंशन योजना के लाभ :

  • इस योजना के माध्यम से राज्य में रह रहे ट्रांसजेंडर वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना में आवेदन राज्य के बुजुर्ग किन्नर और पुरुष एंव महिलाएं कर सकती हैं।
  • स्कीम में आवेदन करने वाले 60 वर्ष से 80 वर्ष तक के ट्रांसजेंडर को 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाएगी। जबकि 80 वर्ष से ऊपर के किन्नरों को 900 रूपए महीना दिया जाएगा।
  • स्कीम में आवेदन करने वाले बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को जिनकी उम्र 60 से 80 के बीच है उन्हे 500 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। वही 80 से ऊपर आयु होने पर 900 रूपए की पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी।
  • इससे राज्य में रह रहें सभी बेसहारा बुजुर्गों को जीवन यापन करने में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
  • सभी बुजुर्ग अपनी ज़रूरतों को स्वंय ही पूरा कर पाएंगे।
  • किन्नर समाज को खास तौर से किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी।

मधु बाबू पेंशन योजना की पात्रता :

  • लाभार्थी को ओडिशा राज्य का नागरिक होना आवश्यक होगा।
  • आवेदक की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से रूपए 24000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राज्य के बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध नागरिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • 5 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के सभी दिव्यांग जो मानसिक, शारीरिक विकृति के कारण स्वयं का सामान्य कार्य करने में असमर्थ हों। पेंशन लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बीपीएल श्रेणी की 30 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिला जिसकी वार्षिक आय रूपए 24000 से अधिक न हो। पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • बीपीएल श्रेणी की विधवा महिला योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • किसी भी उम्र के शारीरिक विकृति युक्त कुष्ठ रोगी योजना के तहत पेंशन के लाभार्थी होंगे।
  • राज्य/जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी अथवा जिला एड्स रोकथाम इकाई में रजिस्टर्ड एड्स रोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मधु बाबू पेंशन योजना के दस्तावेज़ :

  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • एड्स रोगी होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

मधु बाबू पेंशन योजना की राशि :

  • फरवरी 2019 से योजना के तहत मिलने वाली राशि में रूपए 200 की वृद्धि कर दी गयी है।
  • योजना के तहत ओडिशा राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को मासिक रूपए 500 प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2019 से पहले पेंशन की राशि रूपए 300 थी।
  • इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मासिक पेंशन रूपए 700 प्रदान किया जाएगा। पेंशन की यह राशि वर्ष 2019 से पहले रूपए 500 थी।

मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन :

  • पेंशन योजना में आवेदन हेतु राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • ओडिशा राज्य के शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को नगर पालिका कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करके नगर पंचायत ,ग्राम पंचायत अथवा ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद पात्रता जाँच के पश्चात पेंशन की रकम हर महीने की 15 तारीख को ग्राम /शहर में शिविर के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान की जायेगी।
  • ओडिशा सरकार की मधु बाबू पेंशन योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए http://ssepd.gov.in का प्रयोग करिए।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.