प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना : Pradhanmantri Sansad adarsh gram yojana

हमें शेयर करें

11 अक्टूबर 2014 जयप्रकाश नारायण जी के जन्म दिवस के दिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नयी योजना की घोषणा की, जिसका नाम था सांसद आदर्श ग्राम योजना। इस योजना का एक मात्र उद्देश्य भारत मे गावों की स्थिति सुधारना है। इस योजना के जरिये योजना के अंतर्गत आने वाले गावों की स्थिति सुधरेगी।

इस योजना के अनुसार उस क्षेत्र के सांसद को अपने क्षेत्र से एक गाव का चयन करना है और उन्हे उस गाव को सन 2016 तक आदर्श गाव बनाना है, परंतु इसमे ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह गाव उस क्षेत्र के सांसद का स्वयं का गाव या उसका ससुराल नहीं होना चाहिए।

ऐसा नही है कि हमारे यहा कोई भी गाव विकसित नहीं है, हर राज्य मे कम से कम ऐसे 4-5 गाव अवश्य है, जिनमे जाते से ही एक अलग ही अनुभूति होती है या जिनके बारे मे बता कर वहा मौजूद सरकार को गर्व महसूस होता है।  इन कुछ विशेष गाव का विकसित होने का कारण वहा मौजूद लोग हो सकते है।  जिनकी सोच भिन्न थी या वहा का प्रतिनिधि वर्ग की प्रतिनिधित्व करने की क्षमता और तरीका अलग था।  अब वहा मौजूद लोगो की वजह से कुछ गाव तो विकसित हो गए, परंतु फिर भी अभी काफी बड़ी संख्या मे कुछ ऐसे गाव मौजूद है, जिनका विकास होना अभी बाकी है।

योजना का नाम प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना
किसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
आरंभ तिथि 11 अक्टूबर 2014
उद्देश्य गांव को विकास की ओर ले जाना
लाभार्थी गांव के नागरिक
लाभ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना
विकास की जिम्मेदारी सांसदों को
विभाग ग्रामीण विकास विभाग
आधिकारिक वेबसाइट www.saanjhi.gov.in

सांसद आदर्श ग्राम योजना क्या है? :

सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात गावो के विकास करने के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र के गावो को एक वर्ष के लिए गोद लेना होगा। और उस एक वर्ष के अंतर्गत उस गांव के विकास से सम्बंधित कार्य संसद के अंतर्गत किये जायेगे जिसके परिणाम स्वरूव उस गांव के विकास में सुधार आ सके। इस योजना के तहत जिस गांव के संसद के द्वारा गॉड लिया जाता है उस गांव के विकास से साथ लघु उद्योग कुटीर उद्योग व पशुपालन पर भी जोर दिया जाता है। आदर्श ग्राम योजना एक ऐसी योजना है जिसके अन्तर्गत विभिन प्रकार की बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर देने की परिकल्पना की गयी है। इस योजना के परिणाम स्वरूप ग्रामीण स्तर पर सभी वर्गों के व्यक्तियों की न्यूमतम सुविधाओं की पूर्ति हो ग्रामीण स्तर पर व्यक्तियों की सभी सुविधाओं की पूर्ति हो सके जो एक व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक होता है। ताकि सभी व्यक्तियों को एक अच्छा वातावरण ग्रामीण स्तर पर मिल सके।

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्य :

  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत स्थानीय स्तर के विकास और प्रभावी स्थानीय शासन के मॉडल इस प्रकार बनाना जिससे आस-पड़ोस की पंचायतें प्रेरित और प्रोत्साहित होकर उन मॉडल को सीखने और अपनाने के लिए तैयार हों।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चिंहित आदर्श ग्राम को स्थानीय विकास के ऐसे केंद्रों के रुप में विकसित करना। जो अन्य ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित कर सकें।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत पहचानी गईं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए नेतृत्व की प्रक्रियाओं को गति प्रदान करना।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनसंख्या के सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता के स्तर में सुधार निम्न माध्यमों से करना होगा। जैसे बुनियादी सुविधाएं में सुधार, उच्च उत्पादकता, मानव विकास में वृद्धि करना, आजीविका के बेहतर अवसर, असमानताओं को कम करना, अधिकारों और हक की प्राप्ति, व्यापक सामाजिक गतिशीलता और समृद्ध सामाजिक पूंजी आदि।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्राथमिक तौर पर 2400 गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। साथ ही साथ खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि का समुचित विकास।

सांसद ग्राम योजना की विशेषताएं :

  • सांसद आदर्श ग्राम योजना ग्रामीण स्तर की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है तथा उनमें सुधार करने का कार्य करती है।
  • इस योजना के अंतर्गत उच्च उत्पादकता व उच्च गुणवता युक्त उत्पादन करने का कार्य किया जाता है।
  • यह योजना मानव विकास में वृद्धि करने के जरुरी सभी सुखसुविधाएँ उपलब्ध करवाने का कार्य करती है।
  • जीवन जीने के लिए आजीविका अर्जित करने के बेहतर अवसर प्रदान करती है। समाज में फैली असमानताओं मिटाने के लिए प्रयासरत है।
  • सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास दूर करने का कार्य किया जाता है।
  • आदर्श ग्राम योजना मानव को उनके अधिकारों और हक के बारे में जागरूक करके दिलाने के लिए कार्य करती है।
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना द्वारा ऐसे ग्राम का निर्माण किया जाता है जो आस-पास के ग्रामों के लिए आदर्श ग्राम मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
  • सामाजिक, सांस्कृतिक व नैतिक दृष्टी से एक दम परिपूर्ण गाँव का विकास किया जाता हैं।
  • आदर्श ग्राम सांसद योजना के अंतर्गत गोद लिया गया गाँव अन्य गांवों को भी प्रशिक्षण दे सके , ऐसा प्रारूप तैयार करके गाँव का विकास किया जाता है।

इस योजना का मुख्य लाभ :

  • इस योजना में सांसद के द्वरा चुना गए गाव में विकाश होगा।
  • इस योजना के माध्यम से अनेकों प्रकार के रोजगारी मिल सकता है।
  • इस योजना से उस गाव में शिक्षा को आगे बढावा मिल सकता है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की रणनीतियाँ :

  • डिजिटल क्षेत्र की ओर समुदाय को सक्रिय और गतिशील बनाने के लिए प्रवेश बिंदु गतिविधियाँ।
  • एकीकृत तरीके से ग्रामीण लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं की पहचान करने के लिए भागीदारी योजना तैयार करना।
  • केंद्रीय क्षेत्र और केंद्र प्रायोजित योजनाओं और अन्य राज्य योजनाओं से संसाधनों का संभव सीमा तक विस्तार।
  • मौजूदा संसाधनों की संभव हद तक मरम्मत।
  • ग्राम पंचायत संस्थानों और लोगों के बीच मेल-मिलाप को मजबूत करना।
  • पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना।

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना की मान्यताएं :

  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लोगों की भागीदारी को स्वीकार करना जैसा समस्याओं का अपने आप में एक समाधान है सुनिश्चित करें कि समाज के सभी वर्ग ग्रामीण जीवन से संबंधित सभी पहलुओं से लेकर शासन से संबंधित सभी पहलुओं में भाग लें।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अनुसार अंत्योदय का पालन करें गांव के ‘सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति “को अच्छी तरह जीवन जीने के लिए सक्षम बनाएँ।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के द्वारा लैंगिक समानता और महिलाओं के लिए सम्मान सुनिश्चित करें। साथ ही सामाजिक न्याय की गारंटी को सुनिश्चित करें।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत श्रम की गरिमा और सामुदायिक सेवा और स्वैच्छिकता की भावना को स्थापित करें। साथ ही सफाई की संस्कृति को बढ़ावा दे।
  • प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अनुसार प्रकृति के सहचर के रुप में रहने के लिए-विकास और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन सुनिश्चित करें। स्थानीय सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और प्रोत्साहन दें।
  • साथ ही आपसी सहयोग, स्वयं सहायता और आत्म निर्भरता का निरंतर अभ्यास करें।

सांसद आदर्श ग्राम योजना में विकास कार्य :

  • स्कूल और शिक्षा के प्रति जागरूकता
  • किसानों को ड्रिप इरिगेशन की सुविधा
  • भोज/दावत की मिठाई या खाने को मिड डे मील में बांटना
  • गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार की व्यवस्था
  • पंचायत भवन, चौपाल और धार्मिक स्थल
  • गोबर गैस के लिए सार्वजनिक प्लांट
  • अस्पताल, स्कूल, लाइब्रेरी, खेल का मैदान, ई साक्षरता और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा
  • किसानों को सॉईल हेल्थ कार्ड, हेल्थ कार्ड और आधार कार्ड की सुविधा

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए फंड :

  • इस योजना के लिए राशी अन्य योजनाओ जैसे इंद्रा गाँधी आवास योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, महात्मा गाँधी रोजगार गेरेंटी योजना और अन्य योजनाओ से एकत्रित की जाएगी।
  • संसद के सदस्यो को लोकल एरिया के विकास के लिए जो राशी प्राप्त होती है, उसका इस्तेमाल भी इसमे किया जाएगा।
  • ग्राम पंचायत का स्वयं का जो रेवेन्यू है, उसका इस्तेमाल भी इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
  • कॉर्पोरेट सोश्ल रेस्पॉन्सिबिलिटी फ़ंड का उपयोग भी इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
  • सेंट्रल और स्टेट कमीशन से जो ग्रांटेड फ़ंड होता है, उसका उपयोग भी इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
हमें शेयर करें

संबंधित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.